Edited By Tanuja,Updated: 20 Aug, 2025 02:30 PM

इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध को और तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया...
International Desk: इजराइली सेना ने गाजा पट्टी में चल रहे युद्ध को और तेज करने की तैयारी शुरू कर दी है। सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि सैन्य नेतृत्व ने गाजा के सबसे घनी आबादी वाले हिस्सों में अभियान के नए चरण को मंजूरी दे दी है।
नए ऑपरेशन की योजना
यह अभियान गाजा शहर के उन इलाकों में चलाया जाएगा जहां अब तक इजराइली सेना नहीं पहुंची है और जहां हमास अब भी सक्रिय है। मंजूरी मिलने के बाद यह योजना अब अंतिम चरण की ओर बढ़ रही है, हालांकि अभियान कब शुरू होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि यह कार्रवाई अत्यधिक संवेदनशील है और इसका मकसद हमास को उसके गढ़ से बाहर निकालना है।
50 हजार रिजर्व सैनिकों की तैनाती
आने वाले महीने में 50,000 रिजर्व सैनिकों को बुलाया जाएगा। इसके बाद सक्रिय रिजर्व सैनिकों की संख्या लगभग दोगुनी होकर 1,20,000 तक पहुंच जाएगी।
यह अब तक का सबसे बड़ा रिजर्व कॉल-अप होगा, जो इस बात का संकेत है कि इजराइल गाजा में लंबे और व्यापक युद्ध की तैयारी कर रहा है।
गाजा की स्थिति
गाजा पट्टी पहले से ही लगातार हवाई और जमीनी हमलों से प्रभावित है। घनी आबादी वाले इलाकों में लड़ाई और कठिन हो सकती है, क्योंकि वहां बड़ी संख्या में नागरिक रहते हैं। इजराइल का दावा है कि हमास ने नागरिक ढांचों के बीच अपने ठिकाने बना रखे हैं, जिससे उन्हें निशाना बनाना और चुनौतीपूर्ण हो जाता है।
राजनीतिक और मानवीय पहलू
इस कदम से गाजा में मानवीय संकट और गहराने का खतरा है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय पहले ही इजराइल से संयम बरतने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील कर चुका है। वहीं, इजराइल का कहना है कि हमास की सैन्य क्षमता को खत्म किए बिना युद्ध समाप्त नहीं किया जा सकता। गाजा युद्ध का यह नया चरण न सिर्फ क्षेत्र में तनाव को और बढ़ा सकता है, बल्कि इसमें बड़ी संख्या में सैनिकों की भागीदारी से यह संघर्ष और लंबा खिंच सकता है। आने वाले हफ्तों में यह देखना अहम होगा कि इजराइल इस योजना को कब और किस पैमाने पर लागू करता है।