आंतकी मसूद अजहर के भाई पर रोक के भारत-अमेरिका प्रस्ताव पर चीन ने दी सफाई

Edited By Tanuja,Updated: 11 Aug, 2022 05:35 PM

needs more time to assess us india proposal to blacklist jem chief  s brother

चीन ने पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के उप प्रमुख अब्दुल रऊफ अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका और भारत के प्रस्ताव

बीजिंग: चीन ने पाकिस्तानी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के उप प्रमुख अब्दुल रऊफ अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका और भारत के प्रस्ताव पर रोक लगाने के अपने कदम का बचाव करने का प्रयास करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि उसे आवेदन का आकलन करने के लिए और वक्त चाहिए। चीन ने जैश प्रमुख मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर को वैश्विक आतंकवादी घोषित करने के भारत और अमेरिका के प्रयास को बुधवार को बाधित किया था।

 

चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने प्रेस वार्ता में एक प्रश्न का उत्तर देते हुए कहा, ‘‘ हमें इस आदमी पर पाबंदी लगाने के आवेदन का आकलन करने के लिए और वक्त चाहिए।’’ वांग ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 समिति के संगठनों तथा व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित करने की प्रक्रिया और कार्यक्रम के संबंध में स्पष्ट प्रावधान हैं। रऊफ अजहर को काली सूची में डालने के अमेरिका और भारत के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र में बाधा डालने के सवाल पर वांग ने कहा  ‘‘चीन ने समिति के नियमों और प्रक्रियाओं का हमेशा कड़ाई से पालन किया है और उसके काम में सकारात्मक तथा जिम्मेदाराना तरीके से भाग लिया है।

 

हमें उम्मीद है कि अन्य सदस्य भी ऐसा करेंगे।’’ पाकिस्तान में 1974 में जन्मे अब्दुल रऊफ अजहर पर अमेरिका ने दिसंबर 2010 में प्रतिबंध लगा दिया था। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की 1267 अल-कायदा प्रतिबंध समिति के तहत रहमान मक्की पर पाबंदी लगाने के अनुरोध पर रोक लगाने के बारे में पूछे जाने पर वांग ने दोहराया, ‘‘हम हमेशा यूएनएससी समिति के नियमों और प्रक्रियाओं का कड़ाई से पालन करते हैं और सकारात्मक तथा जिम्मेदाराना तरीके से उसके काम में भाग लेते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि संबंधित मीडिया आधारहीन अटकलें लगाने से खुद को रोके

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!