पाकिस्तान ने IPL के प्रसारण पर प्रतिबंध लगाया

Edited By Seema Sharma,Updated: 22 Mar, 2019 06:56 PM

pakistan bans broadcast of indian premier league

ब्लूच सेना के हमले में आठ पाकिस्तानी सैनिकों के मारे जाने की खबर है। टीवी रिपोर्ट्स के मुताबिक ब्लूच सेना ने मांद एरिया में हमला करके पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया।

नई दिल्लीः भारत द्वारा पाकिस्तान सुपर लीग के सीधे प्रसारण पर प्रतिबंध लगाये जाने के एक महीने बाद पाकिस्तान ने इंडियन प्रीमियर लीग के प्रसारण पर प्रतिबंध लगा दिया। पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने इसकी पुष्टि की।  यह फैसला भारत में पाकिस्तान प्रीमियर लीग के आधिकारिक प्रसारक डीस्पोर्ट द्वारा पुलवामा आतंकी हमले के मद्देनजर टूर्नामेंट का प्रसारण रोके जाने के एक महीने बाद लिया गया।       


भारतीय कंपनी आईएमजी रिलायंस ने भी पीएसएल की विश्वव्यापी टीवी कवरेज संबंधी करार तोड़ दिया था जिससे लीग को टूर्नामेंट के बीच में नयी प्रोडक्शन कंपनी से करार करना पड़ा । चौधरी ने एआरवाय न्यूज से कहा ,‘‘ पीएसएल के दौरान जिस तरह भारतीय कंपनियों और सरकार ने पाकिस्तान क्रिकेट के साथ सलूक किया, हम यह बर्दाश्त नहीं कर सकते कि हमारे यहां आईपीएल दिखाया जाए।’’ उन्होंने भारतीय टीम पर भी क्रिकेट के राजनीतिकरण का आरोप लगाया। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से अनुरोध किया था कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान सेना की विशेष कैप पहनने वाले भारतीय खिलाडिय़ों पर कार्रवाई की जाये हालांकि आईसीसी ने कहा कि इसकी पूर्व अनुमति ली गई थी ।       

चौधरी ने कहा, ‘‘हम सियासत और क्रिकेट को अलग रखते हैं । लेकिन भारतीय टीम ने जब आस्ट्रेलिया के खिलाफ सेना की कैप पहनकर खेला तो उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आईपीएल अगर पाकिस्तान में नहीं दिखाया गया तो भारतीय क्रिकेट और आईपीएल को नुकसान होगा। हम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में महाशक्ति हैं।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!