Edited By Shubham Anand,Updated: 03 Oct, 2025 05:26 PM

पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आजादी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। पाकिस्तानी सेना ने प्रदर्शनकारियों पर अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और कई घायल हुए। भारत सरकार ने पाकिस्तान के दमनकारी रवैये की निंदा की...
इंटरनेशनल डेस्क: पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में आजादी की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी हैं। प्रदर्शनकारियों पर पाकिस्तानी सेना ने अंधाधुंध फायरिंग की, जिससे अब तक दर्जनों लोग मारे गए और बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। PoK के विभिन्न इलाकों से लोग मुजफ्फराबाद तक लॉन्ग मार्च निकाल रहे हैं, लेकिन पाकिस्तानी सरकार उन्हें किसी भी कीमत पर पहुंचने से रोकना चाहती है।
भारत सरकार का बयान
इस पूरे मामले पर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि "हमने पाकिस्तान अधिकृत जम्मू और कश्मीर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शनों की खबरें देखी हैं, जिनमें पाकिस्तानी सेना द्वारा निर्दोष नागरिकों पर की गई बर्बरता भी शामिल है। यह पाकिस्तान के दमनकारी रवैये और इन क्षेत्रों से संसाधनों की व्यवस्थित लूट का परिणाम है। पाकिस्तान को इसके मानवाधिकार उल्लंघनों के लिए जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए।"
बिश्नोई गैंग पर भारत की प्रतिक्रिया
हाल ही में कनाडा ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग को आतंकी संगठन घोषित किया है। इस पर सवाल उठाए जाने पर प्रवक्ता ने बताया कि NSA ने 18 सितंबर 2025 को नई दिल्ली में कनाडा की राष्ट्रीय सुरक्षा और खुफिया सलाहकार नथाली ड्रोइन से मुलाकात की। उन्होंने आतंकवाद, अंतरराष्ट्रीय संगठित अपराध और खुफिया जानकारी के आदान-प्रदान पर चर्चा की। दोनों पक्ष सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने और मौजूदा संपर्क तंत्र को और विकसित करने पर सहमत हुए हैं।