पेरिस हमलों से जुड़ा एक व्यक्ति यूनान में शरणार्थी के तौर पर पंजीकृत

Edited By ,Updated: 15 Nov, 2015 09:07 AM

paris attacks linked to a person registered as refugees in greece

यूनानी पुलिस ने कहा है कि पेरिस हमलों से संभावित तौर पर जुड़ा कम से कम एक व्यक्ति एेसा है, जिसका इस साल की शुरूआत में यूनानी प्राधिकारियों के समक्ष एक शरणार्थी ...

एथेंस:यूनानी पुलिस ने कहा है कि पेरिस हमलों से संभावित तौर पर जुड़ा कम से कम एक व्यक्ति एेसा है, जिसका इस साल की शुरूआत में यूनानी प्राधिकारियों के समक्ष एक शरणार्थी के तौर पर पंजीकरण हुआ था। फ्रांसीसी अधिकारियों ने अपने यूनानी समकक्षों से कहा है कि वे इन हमलों में मारे गए एक व्यक्ति की उंगलियों के निशान मिलाएं। इस व्यक्ति के पास से सीरियाई पासपोर्ट भी मिला है। इसके साथ ही अधिकारियों ने अन्य व्यक्ति की उंगलियों के निशान भी मिलाने के लिए कहा है।

यह पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं कि क्या ये दोनों ही यूनान में पंजीकृत थे? यूनान दरअसल सीरियाई शरणार्थियों के लिए यूरोप में दाखिल होने का प्रमुख प्रवेश बिंदु है। नागरिक सुरक्षा के यूनानी मंत्री निकोस तोस्कास ने कहा कि इन दोनों में से एक व्यक्ति का यूनानी द्वीप लेरोस में अक्तूबर में पंजीकरण किया गया था। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हम यह पुष्टि करते हैं कि सीरियाई पासपोर्ट वाला व्यक्ति तीन अक्तूबर को यूनानी द्वीप लेरोस के रास्ते आया। वहां उसका यूरोपीय संघ के नियमों के तहत पंजीकरण किया गया था।’’

फ्रांसीसी पुलिस ने कहा कि शुक्रवार को हुए जनसंहार का प्रमुख निशाना बने बाताक्लान समारोह हॉल की जांच के दौरान यह पासपोर्ट ‘‘एक हमलावर के शव के पास से बरामद हुआ’’। यहां 89 लोग मारे गए थे। पासपोर्ट की विश्वसनीयता की जांच की जा रही है लेकिन इससे यह इशारा मिलता है कि शुक्रवार रात की हिंसा के तार सीरिया से जुड़े हो सकते हैं। इस हिंसा में पेरिस के राष्ट्रीय स्टेडियम के बाहर तीन आत्मघाती विस्फोट हुए और रेस्तरांओं और कैफे में गोलीबारी हुई थी। 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!