Edited By Pardeep, Updated: 17 May, 2022 01:36 AM

स्पेन के कातालूनिया में सोमवार को एक मालवाहक ट्रेन ने यात्री ट्रेन को टक्कर मार दी जिसमें एक इंजीनियर की मौत हो गई और 85 लोग घायल हो गए। स्पेन के अधिकारियों और क्षेत्रीय रेल कंपनी ने
मैड्रिडः स्पेन के कातालूनिया में सोमवार को एक मालवाहक ट्रेन ने यात्री ट्रेन को टक्कर मार दी जिसमें एक इंजीनियर की मौत हो गई और 85 लोग घायल हो गए। स्पेन के अधिकारियों और क्षेत्रीय रेल कंपनी ने यह जानकारी दी। आपात सेवा विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि वे यात्री ट्रेन में लगभग 100 लोगों को निकालने में मदद कर रहे हैं।
रेल कंपनी एफजीसी ने एक बयान में कहा कि हादसा शाम लगभग छह बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ। घटनास्थल पूर्वोत्तर क्षेत्र की राजधानी बार्सिलोना से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर है। बयान के अनुसार एक मालगाड़ी उत्तरपूर्वी स्पेन के सेंट बोई स्टेशन पर आते ही पटरी से उतर गई और इसके बाद उसने एक यात्री ट्रेन को टक्कर मार दी।