Edited By Tanuja,Updated: 02 Jul, 2025 04:07 PM
ऑस्ट्रेलिया की एक घरेलू उड़ान में दो घंटे की देरी हुई, क्योंकि विमान में सामान रखने वाले स्थान पर एक सांप पाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सांप पकड़ने वाले मार्क पेले...
International Desk: ऑस्ट्रेलिया की एक घरेलू उड़ान में दो घंटे की देरी हुई, क्योंकि विमान में सामान रखने वाले स्थान पर एक सांप पाया गया। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। सांप पकड़ने वाले मार्क पेले के अनुसार, मंगलवार को जब यात्री ब्रिस्बेन जाने वाली वर्जिन ऑस्ट्रेलिया की उड़ान वीए337 में मेलबर्न हवाई अड्डे पर चढ़ रहे थे, तब सामान रखने वाले स्थान पर एक सांप पाया गया। दो फुट का हरे रंग का यह सांप जहरीला नहीं था। लेकिन पेले ने कहा कि जब वह अंधेरे में उसके पास पहुंचे तो उन्हें लगा कि यह जहरीला हो सकता है।
पेले ने कहा, "जब मैंने सांप को पकड़ा, तब मुझे एहसास हुआ कि यह जहरीला नहीं था। उस समय तक, यह मुझे बहुत खतरनाक लग रहा था।" दुनिया के ज़्यादातर जहरीले सांप ऑस्ट्रेलिया में पाए जाते हैं। विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि उड़ान में करीब दो घंटे की देरी हुई। चूंकि इस तरह के सांप ब्रिसबेन क्षेत्र में पाए जाते हैं, इसलिए पेले का अनुमान है कि यह किसी यात्री के सामान के अंदर से आया।