हाफिज सईद के करीबी इस आतंकी ने भारत के खिलाफ उगला जहर, एटम बम की दी गीदड़भभकी

Edited By Updated: 13 Dec, 2025 12:39 AM

terrorist close to hafiz saeed spews venom against india threatens atomic bomb

पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवादी संगठनों की पनाहगाह माना जाता है। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी और हाफिज़ सईद का करीबी अब्दुल रऊफ भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देता दिख रहा है।वीडियो में रऊफ भारत में आतंकवाद बढ़ाने,...

इंटरनेशनल डेस्कः पाकिस्तान लंबे समय से आतंकवादी संगठनों की पनाहगाह माना जाता है। इसी बीच एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी और हाफिज़ सईद का करीबी अब्दुल रऊफ भारत के खिलाफ भड़काऊ बयान देता दिख रहा है।वीडियो में रऊफ भारत में आतंकवाद बढ़ाने, कश्मीर में हिंसा फैलाने और परमाणु बम की धमकी देते हुए नजर आ रहा है। उसने भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का भी जिक्र किया है—जो पाकिस्तान के आतंकवादी ठिकानों पर की गई भारत की जवाबी कार्रवाई थी।

गजवा-ए-हिंद की बकवास दोहराई

वीडियो को OsintTV नाम के एक अकाउंट ने शेयर किया है। इसमें अब्दुल रऊफ कहता दिख रहा है, लोग कहते हैं कश्मीर की लड़ाई खत्म हो गई है लेकिन ऐसा नहीं है। लड़ाई जारी है। एक दिन पूरी दुनिया में इस्लाम आएगा। अब्दुल रहमान मक्की (लश्कर-ए-तैयबा के सह-संस्थापक) कहा करते थे कि हम दिल्ली को दुल्हन बनाएंगे, ये होकर रहेगा। हम गजवा-ए-हिंद में सफल होंगे।

रऊफ दावा करता है कि भारत की स्थिति पिछले कुछ महीनों में बदल गई है और पाकिस्तान की “कौम जीतती हुई है”—ऐसा कहकर वह युवाओं को भड़काने की कोशिश करता दिखता है।


परमाणु हथियार की गीदड़भभकी

वीडियो में आतंकी अब्दुल रऊफ आगे कहता है, "अगले 50 साल तक हिंदुस्तान की जुर्रत नहीं है कि हम पर आंख उठाकर देखे। इतना मारा इतना मारा कि उनकी नस्लें याद रखेंगी। ये राफेल कुछ नहीं, एस-400 कुछ नहीं, उनके ड्रोन भी गए और उनकी टेक्नोलॉजी भी गई। उनकी एयरफोर्स की जुर्रत नहीं कि कभी आसमान में आ सके। 58 इस्लामी देशों में एकमात्र परमाणु शक्ति पाकिस्तान है।" बता दें कि पाकिस्तान की इन्हीं नापाक मंसूबों की वजह से भारत को ऑपरेशन सिंदूर चलाना पड़ा। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था। 

भारत का ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान का सच सामने आया

वीडियो में किए गए झूठे दावों के उलट, हकीकत यह है कि पाकिस्तान के ऐसे नापाक मंसूबों का जवाब भारत ने पहले भी दिया है। पाकिस्तान में आतंकवादियों के बढ़ते ठिकानों के कारण भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया था, जिसमें कई आतंकी लॉन्चपैड और ठिकाने तबाह किए गए थे। यह ऑपरेशन दिखाता है कि भारत पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद को लेकर कितना गंभीर है और उसकी सेना किसी भी खतरे का जवाब देने में सक्षम है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!