19 मंजिला ईमारत के बीच चला दी ट्रेन ! (देखें वीडियो)

Edited By ,Updated: 21 Mar, 2017 03:56 PM

train disappears through 9 storey block of flats in china

दक्षिणी चीन में 19 मंजिला आवासीय इमारत के बीच में एक लाइट रेलवे ट्रैक बनाया गया है....

बीजिंग: दक्षिणी चीन में 19 मंजिला आवासीय इमारत के बीच में एक लाइट रेलवे ट्रैक बनाया गया है। चूंगचींग शहर की आबादी करीब 49 लाख है, जो यहां के 31,000 वर्ग मील में बसे शहर में रहती है। जगह की कमी की समस्या से निपटने के लिए शहरी नियोजक ने रचनात्मक तरीके को अपनाया है।

डेली मेल में प्रकाशित एक खबर के अनुसार, यहां एक विशेष रेलवे स्टेशन को बनाया गया है, जो इमारत की छठवीं से आठवीं मंजिल के बीच में बना हुआ है। इस इमारत में रहने वाले लोगों के लिए खास किस्म के उपकरण लगाए गए हैं, ताकि ट्रेन के कारण होने वाले शोर को कम किया जा सके।

इस बिल्डिंग में रहने वाले लोगों का कहना है कि उनको ट्रेन की आवाज उतना ही परेशान करती है, जितना एक डिशवॉशर से होने वाले शोर के कारण होता है। इस रचनात्मक काम के जरिए नियोजकों ने पूरी ईमारत को गिराने के बजाए ट्रेन के लिए आसानी से रास्ता निकाल लिया।

सिटी ट्रांसपोर्ट की एक प्रवक्ता ने कहा कि हमारा शहर काफी सघन बसा है। ऐसे में सड़कों और रेलवे लाइनों के लिए जगह खोजना वास्तव में एक चुनौती है। बंदरगाह शहर चूंगचींग चीन में चार नगर पालिकाओं में से एक है और यांग्त्ज नदी के तट पर स्थित है। इस शहर को माउंटेन सिटी के नाम से जाना जाता है क्योंकि यह वन और पहाड़ियों के गहरे झुकाव के आस-पास स्थित है।
 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!