ट्रंप समर्थित क्रिप्टो बिल को झटका, अमेरिकी संसद में नहीं मिल पाया रास्ता

Edited By Updated: 16 Jul, 2025 12:37 AM

trump backed crypto bill suffers setback fails to find way in us parliament

अमेरिका में ट्रंप समर्थित क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कानूनों को इस हफ्ते भारी झटका लगा। अमेरिकी संसद (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में मंगलवार को इन बिलों को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया (प्रोसीजरल वोट) हुई, जो पास नहीं हो पाई।

वॉशिंगटनः अमेरिका में ट्रंप समर्थित क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े कानूनों को इस हफ्ते भारी झटका लगा। अमेरिकी संसद (हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स) में मंगलवार को इन बिलों को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया (प्रोसीजरल वोट) हुई, जो पास नहीं हो पाई। इस वोट के ज़रिए सदन में क्रिप्टो पर बनाए गए कई नए बिलों पर चर्चा और मतदान का रास्ता खुलना था। लेकिन 196 वोट समर्थन में और 223 विरोध में पड़े, यानी बिल पर आगे चर्चा की अनुमति नहीं मिली।

क्यों है यह बड़ा झटका?

बिल में क्या प्रस्ताव था?

  • अमेरिकी क्रिप्टो उद्योग के लिए क्लियर रेगुलेटरी गाइडलाइंस (स्पष्ट नियम) लाना।

  • राज्य सरकारों को स्टेबलकॉइन को नियंत्रित करने की अनुमति देना।

  • क्रिप्टो प्रोजेक्ट्स को SEC जैसी एजेंसियों की सख्ती से राहत देना।

विरोध क्यों हुआ?

  • कुछ सांसदों को चिंता थी कि ये बिल बहुत जल्दी लाए जा रहे हैं और इनमें मनी लॉन्ड्रिंग, फाइनेंशियल फ्रॉड और निवेशकों की सुरक्षा को लेकर उचित प्रावधान नहीं हैं।

  • कई डेमोक्रेट नेताओं ने कहा कि बिल ट्रंप के निजी और राजनीतिक हितों को फायदा पहुंचाने का जरिया बन सकता है।

  • कुछ रिपब्लिकन सांसद भी मानते हैं कि इस पर और संशोधन की ज़रूरत है।

आगे क्या होगा?

  • फिलहाल यह प्रक्रिया रुक गई है, लेकिन इसे दोबारा पेश किया जा सकता है।

  • क्रिप्टो लॉबिस्ट और उद्योग संगठन उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही संशोधित रूप में बिल फिर लाया जाएगा।

  • अमेरिकी संसद में क्रिप्टो को लेकर राय बंटी हुई है – कुछ इसे आर्थिक नवाचार मानते हैं, तो कुछ इसे जोखिम भरा और अनियमित क्षेत्र मानते हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!