ट्रंप के शांति प्रस्ताव का 8 मुस्लिम और अरब देशों ने किया स्वागत, गाजा संकट खत्म करने पर जताई उम्मीद

Edited By Updated: 30 Sep, 2025 06:11 AM

trump s peace proposal welcomed by 8 muslim and arab countries

गाज़ा युद्ध को खत्म करने और फिलिस्तीनियों को विस्थापित होने से बचाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति पहल को आठ मुस्लिम और अरब देशों ने मिलकर समर्थन दिया है।

इंटरनेशनल डेस्कः गाजा युद्ध को खत्म करने और फिलिस्तीनियों को विस्थापित होने से बचाने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की शांति पहल को आठ मुस्लिम और अरब देशों ने मिलकर समर्थन दिया है।

किन देशों ने दिया समर्थन?

मंगलवार को कतर, जॉर्डन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE), इंडोनेशिया, पाकिस्तान, तुर्की, सऊदी अरब और मिस्र के विदेश मंत्रियों ने एक साझा बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि उन्हें ट्रंप के नेतृत्व और "ईमानदार प्रयासों" पर भरोसा है, जो मध्य पूर्व में शांति की राह बना सकते हैं।

देशों ने क्या कहा?

विदेश मंत्रियों ने ट्रंप की व्यापक योजना का स्वागत किया, जिसमें गाज़ा के पुनर्निर्माण, युद्ध को खत्म करने और वेस्ट बैंक पर इस्राइल के कब्ज़े को रोकने की बात शामिल है। उन्होंने अमेरिका और अन्य पक्षों के साथ मिलकर इस समझौते को अंतिम रूप देने और लागू करने की अपनी "तैयारी" जताई।

उन्होंने साफ किया कि कोई भी स्थायी समाधान तभी संभव होगा जब गाज़ा को वेस्ट बैंक के साथ मिलाकर एक स्वतंत्र फिलिस्तीनी राज्य का गठन किया जाए।

शांति योजना के अहम बिंदु

व्हाइट हाउस ने सोमवार को यह 20 सूत्रीय शांति योजना जारी की थी, जिसके तहत:

  • गाजा में मानवीय सहायता बिना रोकटोक भेजी जाएगी।

  • फिलिस्तीनियों को जबरन विस्थापित नहीं किया जाएगा।

  • सभी बंधकों की रिहाई होगी।

  • इजराइल गाजा से पूरी तरह पीछे हटेगा।

  • गाज़ा का पुनर्निर्माण किया जाएगा और उसे वेस्ट बैंक के साथ जोड़ा जाएगा।

  • गाज़ा को "आतंक-मुक्त और चरमपंथ रहित क्षेत्र" बनाया जाएगा।

  • हमास के जो सदस्य हथियार छोड़ देंगे और शांति से साथ रहने को तैयार होंगे, उन्हें माफी और सुरक्षित भविष्य मिलेगा।

  • जो हमास सदस्य गाजा छोड़ना चाहेंगे, उन्हें सुरक्षित रास्ता और शरण देने वाले देशों में भेजा जाएगा।

युद्ध खत्म करने का रोडमैप

योजना के अनुसार, दोनों पक्षों के सहमत होते ही युद्ध तुरंत बंद हो जाएगा। इजराइली सेना तय लाइन तक पीछे हटेगी और बंधकों की रिहाई की तैयारी होगी। इस दौरान सभी सैन्य कार्रवाइयां रोक दी जाएंगी। समझौते के 72 घंटे के भीतर सभी बंधकों (जिंदा और मृत) को वापस लाया जाएगा। इसके बाद इजराइल 250 उम्रकैद कैदियों और 1,700 गाजा निवासियों (जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं) को रिहा करेगा, जिन्हें 7 अक्टूबर 2023 के बाद गिरफ्तार किया गया था। हर इजराइली बंधक के शव के बदले गाजा के 15 लोगों के शव लौटाए जाएंगे।

गाजा के लिए बड़ी राहत

समझौते पर सहमति होते ही गाजा में बड़ी मात्रा में मानवीय सहायता पहुंचेगी। इसमें पानी, बिजली, अस्पतालों, सड़कों, बेकरी और सीवेज सिस्टम की मरम्मत शामिल होगी। मलबा हटाने और नई सड़कों को खोलने के लिए उपकरण भी भेजे जाएंगे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!