'मैं अक्सर रात में जागती और पाती कि वह मेरे साथ…' UK सांसद एंड्रयू ग्रिफिथ्स पर पत्नी का बड़ा खुलासा, 2018 में भी लगा था महिला शोषण का आरोप

Edited By Updated: 21 Jul, 2025 03:18 PM

uk mp andrew griffiths  wife makes a big revelation on him

ब्रिटेन की पूर्व सांसद Kate Kniveton ने पहली बार अपनी शादीशुदा जिंदगी में झेली गई प्रताड़ना को सार्वजनिक किया है। उन्होंने अपने पूर्व पति और Conservative Party के सांसद Andrew Griffiths पर रेप, शारीरिक व मानसिक हिंसा और नवजात बेटी के साथ दुर्व्यवहार...

नेशनल डेस्क : ब्रिटेन की पूर्व सांसद Kate Kniveton ने पहली बार अपनी शादीशुदा जिंदगी में झेली गई प्रताड़ना को सार्वजनिक किया है। उन्होंने अपने पूर्व पति और Conservative Party के सांसद Andrew Griffiths पर रेप, शारीरिक व मानसिक हिंसा और नवजात बेटी के साथ दुर्व्यवहार जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। उनके इन खुलासों ने सोशल मीडिया से लेकर ब्रिटिश संसद तक हलचल मचा दी है।

डॉक्यूमेंट्री में सामने आया दर्दनाक सच

ITV की डॉक्यूमेंट्री 'ब्रेकिंग द साइलेंस: केट्स स्टोरी' में नाइवेटन ने बताया कि एंड्रयू ग्रिफिथ्स ने उन्हें उस वक्त भी यौन शोषण का शिकार बनाया जब वे गहरी नींद में होती थीं। उन्होंने कहा – 'मैं अक्सर रात में जागती और पाती कि वह मेरे साथ जबरदस्ती कर रहा है। कभी मैं चुप रह जाती, तो कभी रो पड़ती थी। लेकिन जब मैं रोती, तो वह गुस्से में मुझे बिस्तर से लात मारकर बाहर निकाल देता।' नाइवेटन ने बताया कि कई बार उन्होंने खुद को कमरे में बंद कर लिया या फिर घर छोड़कर चली गईं ताकि हिंसा से बच सकें।

10 साल तक झेला अत्याचार, फिर भी खत्म नहीं हुआ दर्द

केट नाइवेटन का कहना है कि उन्होंने शादी के पूरे 10 साल मानसिक और शारीरिक यातना में बिताए। इतना ही नहीं, जब वह अलग हुईं तो भी एंड्रयू ने उन्हें 5 साल तक कानूनी प्रक्रियाओं में उलझाकर परेशान किया। उन्होंने कहा – 'लोग समझते हैं कि घरेलू हिंसा सिर्फ गरीब या अशिक्षित परिवारों में होती है, लेकिन सच्चाई यह है कि यह किसी भी वर्ग में हो सकती है। जब मैं सांसद बनी तो मैंने कसम खाई थी कि घरेलू हिंसा झेलने वालों की आवाज बनूंगी।'

PunjabKesari

कौन हैं एंड्रयू ग्रिफिथ्स?

एंड्रयू ग्रिफिथ्स एक समय महिला अधिकारों के पक्षधर माने जाते थे। 2006 में वे प्रधानमंत्री बनने वाली Theresa May के Chief of Staff भी रह चुके हैं। लेकिन उनका असली चेहरा 2018 में सामने आया जब उन्होंने महज तीन हफ्तों में दो महिला कार्यकर्ताओं को 2000 से ज्यादा अश्लील मैसेज भेजे। इसके बाद उन्हें सरकारी पद से हटा दिया गया। 2021 में फैमिली कोर्ट के एक जज ने उन्हें दोषी ठहराया कि उन्होंने अपनी पत्नी का रेप किया और बार-बार मारपीट की।

ब्रिटेन में छिड़ी बहस

केट नाइवेटन की कहानी सामने आने के बाद ब्रिटेन में घरेलू हिंसा और राजनीतिक दुरुपयोग को लेकर बहस तेज हो गई है। लोग सवाल उठा रहे हैं कि इतने बड़े पद पर बैठे नेता ने कैसे वर्षों तक यह सब किया और समय रहते इसे रोका क्यों नहीं गया।

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!