Presidential Debate- भारत-रूस पर बरसे ट्रंप, बोले- देखो वहां की हवा कितनी खराब

Edited By Updated: 23 Oct, 2020 01:50 PM

us presidential election trump says in debate india air quality bad

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस पर अपनी भड़ास निकाली। ट्रंप ने डिबेट में दावा रिया कि अमेरिका के मुकाबले भारत, चीन और रूस की हवा बहुत खराब है। ट्रंप न कहा कि ये देश अपनी यहां की हवा...

इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव से पहले आखिरी प्रेसिडेंशियल डिबेट में डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस पर अपनी भड़ास निकाली। ट्रंप ने डिबेट में दावा रिया कि अमेरिका के मुकाबले भारत, चीन और रूस की हवा बहुत खराब है। ट्रंप न कहा कि ये देश अपनी यहां की हवा क्वालिटी का ध्यान नहीं रखते हैं, जबकि अमेरिका हमेशा एयर क्वालिटी का ध्यान रखता है। पेरिस जलवायु समझौते से अमेरिका के हटने की बात दोहराते हुए ट्रंप ने कहा कि इसने इसे "गैर-प्रतिस्पर्धी राष्ट्र" बना दिया था।

 

ट्रंप ने कहा कि मैं पेरिस समझौते से बाहर इसलिए चला गया क्योंकि हमें खरबों डॉलर निकालने थे, हमारे साथ बहुत गलत व्यवहार किया गया था। चुनावों में अपने प्रतिद्वंदी और डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बिडेन के साथ एक बहस के दौरान ट्रंप ने कहा कि चीन को देखो, वहां कितनी गंदी हवा है। रूस देखो, भारत को देखो वहां कितनी हवा गंदी है। वहीं दोनों नेताओं ने कोरोना के चलते एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया। अमूमन प्रेसिडेंशियल डिबेट शुरू होने से पहले दोनों उम्मीदवार गर्मजोशी से हाथ मिलाते रहे हैं।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!