ब्रिटेनः कौन थीं महारानी एलिजाबेथ द्वितीय, जिन्होंने आज दुनिया को कह दिया अलविदा, जानिए उनके बारे सबकुछ

Edited By Updated: 09 Sep, 2022 12:11 AM

who was queen elizabeth ii who said goodbye to the world today

ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय भारत पर राज करने वाली ब्रिटेन की महारानी के तौर पर जानी जाती थीं। एक

लंदनः ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय का लंबी बीमारी के बाद आज निधन हो गया। ब्रिटेन की महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय भारत पर राज करने वाली ब्रिटेन की महारानी के तौर पर जानी जाती थीं। एक ऐसी महारानी जो मरते दम तक महारानी ही रहीं। बकिंघम पैलेस (Buckingham Palace) के मुताबिक डॉक्टर्स ने महारानी की सेहत पर फिक्र जताने के बाद बालमोरा में उन्हें मेडिकल निगरानी में रखा गया। तब-तक प्रिंस चार्ल्स डचेस ऑफ़ कॉर्नवाल के साथ बालमोरा पहुंच चुके थे। ड्यूक ऑफ़ कैम्ब्रिज भी पहुंच चुके थे और आखिरकार शाही परिवार ने महारानी के दुनिया को अलविदा कहने का एलान कर डाला।
PunjabKesari
एक दिन पहले ही की थी लिज ट्रस से मुलाकात
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय (Queen Elizabeth II) ने मंगलवार को ब्रिटेन की नई बनी पीएम लिज ट्रस से मुलाकात की थी। इसके बाद उनकी सेहत को लेकर फिक्र थोड़ी कम हो गई थी। वह पीएम लिज से हाथ मिलाते दिखी थीं और महारानी मुस्कुरा रही थीं। सीनियर मिनिस्टर की प्रिवी काउंसिल की वर्चुअल मीटिंग से आखिरी लम्हों में उनकी गैर मौजूदगी उनकी सेहत के बारे में बगैर कहे बहुत कुछ कह चुकी थी। 

एक चुलबुली छोटी लड़की जो बनी महारानी
महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय 21 अप्रैल 1926 को पैदा हुई थीं। तब उनके दादा दादा जॉर्ज़ पंचम के शासन हुआ करता था। उनके पिता एल्बर्ट, जो बाद में जार्ज छठे के तौर पर जाने गए, वह जार्ज पंचम के दूसरे बेटे थे. उनकी मां एलिज़ाबेथ, यॉर्क की डचेज़ थी। यही बाद में एलिजाबेथ के नाम से जानी गई। तभी महारानी को एलिज़ाबेथ द्वितीय के तौर पर जाना गया।
PunjabKesari
उनकी बहन राजकुमारी मार्गरेट और उन्हें घर पर ही मां और एक टीचर ने पढ़ाया। साल 1950 में उनकी नैनी क्राफोर्ड (Crawford) ने एलिज़ाबेथ और उनकी बहन पर द लिटिल प्रिन्सेज़ेज़ (The Little Princesses) नाम की बायोग्राफी लिखी थी। इसी में उन्होंने महारानी एलिज़ाबेथ द्वितीय के बारे में बताया गया कि उन्हें घोड़ों व पालतू कुत्तों से बेहद लगाव रहा। वह बेहद अनुशासन प्रिय होने के साथ ही जिम्मेदार स्वभाव वाली थीं। इसी में उनकी बहन चचेरी बहन मार्गरेट र्होड्स ने उन्हें एक चुलबुली छोटी लड़की, लेकिन बेहद संवेदनशील व सभ्य बताती हैं।  
PunjabKesari
25 साल में बन गई थीं महारानी
ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय और प्रिंस फ़िलिप यानी ड्यूक ऑफ़ एडिनबरा की शादी 20 नवंबर 1947 में हुई थी। एलिज़ाबेथ के पति फ़िलिप उनके दूर के रिश्तेदार थे। एलिज़ाबेथ को 13 साल में ही उनसे इश्क हो गया था। इस शाही जोड़े की एक झलक के लिए बकिंघम पैलेस के बाहर लोगों का सैलाब उमड़ा था। इस शाही जोड़े की शादी के वक्त भारत अपनी आजादी के जश्न मनाने की तैयारी में जुटा था। इस जोड़े के पहले बच्चे प्रिंस चार्ल्स 1948 में पैदा हुए। इसके बाद 1950 में बकिंघम पैलेस में राजकुमारी ऐनी का जन्म हुआ।
PunjabKesari
जब ये जोड़ा शादी के करीब पांच साल बाद 1952 में केन्या के दौरे पर था, उनके इसी दौरे के दौरान 6 फरवरी 1952 को बीमार चल रहे किंग जार्ज छठे की मौत हो गई और इस दिन सब बदल गया। उस वक्त राजकुमारी एलिजाबेथ की महज 25 साल की थीं वो दौरे से एक महारानी के तौर पर लौंटी। 2 जून 1953 को वेस्टमिंस्टर एबी में उनका राज्याभिषेक किया गया। तब से अब -तक वह ब्रिटेन के 14 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुकी थीं, हालांकि 15वीं पीएम लिज ट्रस के साथ काम करने से पहले ही वह दुनिया से रूखस्ती कर गईं। तीन महीने पहले ही महारानी के राज के 70 साल पूरे होने पर ब्रिटेन प्लेटिनम जुबली सेलिब्रेट की। इसमें लाखों लोग शामिल हुए और टीवी पर इसे दुनियाभर के लोगों ने देखा। 
PunjabKesari
मुश्किलों में भी डटी रहने वाली जिंदगी की महारानी
अपने शासन काल में वह बड़ी-बड़ी मुश्किलों से भी नहीं घबराईं. पीएम मॉर्गेट थेचर से उनकी कई मामलों पर नहीं बनी, लेकिन तब भी उन्होंने सत्ता चलाई। जब साल 1966 में साउथ वेल्स एबरफन कोल माइन में लैंडस्लाइड हुआ। इसमे 100 से ज्यादा बच्चे मौत के मुंह में समा गए। तब उन्होंने वहां का दौरा टाला, लेकिन उन्हें इसके लिए आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। वह इस हादसे के कुछ दिनों बाद वहां पहुंची। बहन राजकुमारी मॉर्गेट के तलाकशुदा से शादी करने पर उन्होंने लगभग एक साल तक इस फैसले को टाल रखा था। 

शायद ब्रिटेन के शाही परिवार में प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी और फिर डायना की मौत के बाद उन्हें केवल ब्रिटेन में ही नहीं दुनिया की आलोचनाओं को सहना पड़ा। डायना की मौत का इल्जाम भी शाही कुनबे पर आया, लेकिन महारानी ने हार न मानते हुए सार्वजनित तौर पर अपने गम को जाहिर किया। प्रिंस हैरी और उनकी पत्नी मेगन मर्केल ने जब रॉयल ड्यूटी छोड़ने का फैसला किया तो बगैर किसी देरी के महारानी ने उनसे ये रॉयल ड्यूटी वापस लेने के साथ सारे 'रॉयल हाइनेस जैसे पद भी वापस ले लिए। 

जब अलविदा कह गए थे जीवन साथी
महारानी एलिजाबेथ II और प्रिंस फिलिप की शादी को 73 साल पूरे हुए और इसी के साथ उनके प्रिंस फिलिप उन्हें हमेशा के लिए अलविदा कह गए. 99 साल के प्रिंस फिलिप की 9 अप्रैल 2021 को उनकी मौत हो गई. उस दौरान ये शाही जोड़ी कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान लंदन में विंडसर कैसल रह रहा था

जब महारानी ने कहा मेरा जीवन आपकी सेवा में
राजकुमारी एलिजाबेथ के तौर उन्होंने अपने 21 वें जन्मदिन पर देश को पहली बार संबोधित किया था। उनकी ये स्पीच कैप टॉउन (Cape Town) से रेडियो पर ब्रॉडकास्ट हुई थी। तब उन्होंने कहा, “मैं इसका एलान करती हूं कि मेरा जीवन छोटा हो या लंबा हमेशा आपकी सेवा के लिए ही लगा रहेगा”

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!