क्वीन एलिजाबेथ के हमेशा दस्ताने पहने रखने का खुला राज

Edited By Updated: 09 Jun, 2018 12:34 PM

why does queen elizabeth ii always wear gloves

ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ को लोगों ने हमेशा हाथों में दस्ताने पहने ही देखा है।  प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करतीं एलिजाबेथ के दास्ताने उनके फैशन स्टेटमेंट के अभिन्न हिस्से रहे हैं...

लंदनः ब्रिटेन की महारानी क्वीन एलिजाबेथ को लोगों ने हमेशा हाथों में दस्ताने पहने ही देखा है।  प्रशंसकों का हाथ हिलाकर अभिवादन करतीं एलिजाबेथ के दास्ताने उनके फैशन स्टेटमेंट के अभिन्न हिस्से रहे हैं। बिना दास्ताने के उनकी शाही पोशाक पूरी नहीं होती है। इसलिए वे जहां भी जाती हैं, लगभग दास्ताने पहनकर ही जाती हैं। यहीं नहीं उनके पर्स में भी दास्ताने की दो तीन एक्स्ट्रा जोड़ी पड़ी रहती है।
PunjabKesari
जानकर हैरानी होगी कि पिछले 70 से साल से एक ही कंपनी कोर्नेलिया जेम्स महारानी के दास्ताने बना रही हैं। 1970 में उन्हें इस काम के लिए रॉयल वारंट भी मिला है। 
 इस बात पर भी कई बार सवाल उठाए गए कि महारानी हर सार्वजनिक आयोजन में दास्ताने पहनकर क्यों बाहर निकलती हैं। इस बाबत रीडर्स डाइजेस्ट नाम की पत्रिका ने कोर्नेलिया जेम्स की बेटी और कंपनी की क्रिएटिव डायरेक्टर जेनेवियवे जेम्स से बात की तो उन्होंने महारानी के इस राज से पर्दा उठा दिया।
PunjabKesari
 उन्होंने कहा कि ग्लव्स उन्हें धूल और कीटाणुओं से सुरक्षा प्रदान करते हैं। महारानी को अपने दौरों पर दर्जनों लोगों से साथ मिलाना पड़ता है। इस दौरान सुरक्षा और स्वच्छता के लिहाज से ये दास्ताने रक्षा कवच का काम करते हैं। जेम्स ने कहा कि उनके हैंडबैग में दो से तीन जोड़े अतिरिक्त ग्लव्स रहते हैं। जेनेवियवे जेम्स के मुताबिक जब ये दास्ताने खराब होते हैं तो 10 हजार रुपए की कीमत वाले इन ग्लव्स की महारानी फिर से मरम्मत करवाती हैं।

उन्होंने कहा कि इन दास्तानों का एक फैशन पर्पज भी है। क्रिएटिव डायरेक्टर जेनेवियवे जेम्स ने कहा कि सालों से महारानी के दास्ताने कॉटन से बनाए जाते थे, लेकिन हाल ही में रानी ने कहा कि उन्हें थोड़े हल्के कपड़े चाहिए, इसके बाद कंपनी ने स्विटजरलैंड से कॉटन जर्सी मंगवाए। इन ग्लव्स को बनाने में 45 मिनट से एक घंटे क समय लगता है।

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!