Edited By ,Updated: 25 Oct, 2015 12:02 AM

फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी डॉक्टर पत्नी की योजना सिलिकॅन वैली शहर में एक प्राइवेट स्कूल खोलने की है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ -साथ ..
सैनफ्रांसिस्को:फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग और उनकी डॉक्टर पत्नी की योजना सिलिकॅन वैली शहर में एक प्राइवेट स्कूल खोलने की है जहां बच्चों को शिक्षा के साथ -साथ स्वास्थ्य की देखभाल संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी प्रीशिला चान की योजना की तारीफ करते हुए बताया कि स्कूल का नाम ‘‘द प्राइमरी स्कूल’’ होगा और इसकी स्थापना ईस्ट पालो आल्टो में की जाएगी।
उन्होंने कहा कि चान शिशु रोग विशेषज्ञ होने के साथ साथ शिक्षक भी हैं और जानती हैं कि कक्षा में कमजोर स्वास्थ्य की वजह से सीखने की प्रक्रिया किस तरह बाधित होती है। जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘स्वास्थ्य और शिक्षा का करीबी संबंध है। स्वस्थ न होने पर बच्चे आसानी से सीख नहीं सकते।’’