PM की रैली में पंडाल गिरने से 90 लोग घायल, हाल पूछने अस्पताल पहुंचे मोदी

Edited By Seema Sharma,Updated: 17 Jul, 2018 08:36 AM

20 people injured to fall tents in pm rally

पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान पंडाल गिर जाने से 50 महिलाओं सहित 90 व्यक्ति घायल हो गए। रैली में पंडाल उस समय गिरा जब मोदी भाषण दे रहे थे। पंडाल रैली स्थल के मुख्य प्रवेशद्वार के पास लोगों को बारिश...

कोलकाताः पश्चिम बंगाल के मिदनापुर में सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के दौरान पंडाल गिर जाने से 50 महिलाओं सहित 90 व्यक्ति घायल हो गए। रैली में पंडाल उस समय गिरा जब मोदी भाषण दे रहे थे। पंडाल रैली स्थल के मुख्य प्रवेशद्वार के पास लोगों को बारिश से बचाने के लिए लगाया गया था। अधिकारियों ने बताया कि मोदी ने अपने संबोधन के दौरान पंडाल गिरते देखा और उन्होंने तत्काल अपने पास खड़े एसपीजी कर्मियों को लोगों को देखने और घायलों की सहायता करने का निर्देश दिया। पश्चिमी मिदनापुर के पुलिस अधीक्षक आलोक रजोरिया ने कहा कि 90 घायलों को पश्चिमी मिदनापुर मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesari

उन्होंने बताया कि दो घायलों को गंभीर स्थिति में कोलकाता के अस्पताल ले जाया गया। वहीं बाकी की हालत खतरे से बाहर है और उन्हें क्रमश: छुट्टी दी जा रही है। मामले की जांच शुरू हो गई है। सम्पर्क किए जाने पर अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि घायलों में 50 महिलाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय भाजपा इकाई के साथ ही मोदी के चिकित्सक एवं एसपीजी कर्मी सहित उनके निजी कर्मी तुरंत ही घायलों की मदद में लग गए। मोदी बाद में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। इसके साथ ही भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे।

PunjabKesari
ऐसे हुआ हादसा
अधिकारियों ने बताया कि कई उत्साही भाजपा समर्थक रैली के दौरान पंडाल के ढांचे पर चढ़ गए थे। प्रधानमंत्री को रैली के दौरान अपना भाषण कुछ समय के लिए रोककर उन लोगों से नीचे उतरने के लिए कहते सुना गया। प्रत्यक्षर्दिशयों ने बताया कि कुछ लोग पंडाल के ढांचे के ऊपर चढ़ गए थे जो तिरपाल से ढंका हुआ था। ढांचा लोगों का भार सहन नहीं कर पाया और गिर गया। प्रधानमंत्री के काफिले में शामिल एंबुलेंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। जब प्रधानमंत्री घायलों को देखने अस्पताल पहुंचे तो वहां एक घायल महिला ने उनसे आटोग्राफ मांगा और मोदी ने उसे अपना आटोग्राफ दिया। मोदी ने पंडाल गिरने की घटना के बाद भी अपना भाषण जारी रखते हुए रैली में मौजूद लोगों की अनुशासन बरतने और घायलों की मदद करने के लिए सराहना की। उन्होंने कहा, ‘‘पंडाल गिरने के बावजूद वहां मौजूद लोगों ने दूसरों की मदद की। कोई भी भागा नहीं।
PunjabKesari

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य सरकार रैली में घायल हुए लोगों को हर संभव चिकित्सीय मदद उपलब्ध कराएगी।  ममता ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘‘मिदनापुर रैली में आज घायल हुए लोगों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं। उनके उपचार के लिये सरकार हर संभव मदद उपलब्ध करा रही है।’’ 

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!