2019 में माता वैष्णो देवी भवन में ‘गोल्डन गेट' ने मोहा श्रद्धालुओं का दिल

Edited By Seema Sharma,Updated: 25 Dec, 2019 12:37 PM

2019 golden gate at mata vaishno devi bhavan

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्वप्रसिद्ध माता वैष्णो देवी भवन में गत अक्तूबर में नवरात्र के मौके पर संस्थापित ‘गोल्डन गेट'' यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विदा लेते वर्ष 2019 में...

जम्मू: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित विश्वप्रसिद्ध माता वैष्णो देवी भवन में गत अक्तूबर में नवरात्र के मौके पर संस्थापित ‘गोल्डन गेट' यहां आने वाले श्रद्धालुओं का मुख्य आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विदा लेते वर्ष 2019 में जनवरी से नवम्बर तक 11 महीनों में 73 लाख से अधिक श्रद्धालु यहां आए हैं, जिसमें सर्वाधिक संख्या मई और जून में रही। पिछले वर्ष यह आंकड़ा 84 लाख से अधिक था।

PunjabKesari

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक

  • जनवरी में 5,01,880
  • फरवरी में 2,69,739
  • मार्च में 4,62,369
  • अप्रैल में 6,90,893
  • मई में 8,07,125
  • जून में 11,59,715
  • जुलाई में 8,45,071
  • अगस्त में 6,02,088
  • सितम्बर में 6,56,167
  • अक्टूबर में 7,96,087
  • नवम्बर में 5,77,757
  • दिसम्बर माह की 20 तारीख तक 2,83,458 श्रद्धालुओं ने माता वैष्णो देवी के दर्शन किए। वर्ष 2019 के समाप्त होने में एक सप्ताह शेष हैं तथा इस अवधि में डेढ़ लाख के करीब श्रद्धालुओं के यहां आने का अनुमान है जिससे यह संख्या 77 लाख पहुंच सकती है।

PunjabKesari

अनुच्छेद 370 का नहीं पड़ा ज्यादा असर
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गत अगस्त में जम्मू कश्मीर को विशेष दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 को निष्प्रभावी किए जाने के बाद सितम्बर में यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में मामूली कमी हुई लेकिन अक्तूबर में नवरात्र के दौरान यह संख्या फिर बढ़ती गई। उन्होंने बताया कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड प्रतिदिन की 50 से 60 हजार श्रद्धालुओं की भीड़ को संभालने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि दिसम्बर के मध्य में ठंड के मौसम के कारण यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या प्रतिदन औसतन 12 से 15 हजार है , लेकिन हिमपात समाप्त होने के बाद और नववर्ष के मौके पर इसमें इजाफा होगा।

PunjabKesari

गोल्डन गेट' रहा आकर्षण का केंद्र
पिछले वर्ष माता वैष्णो देवी भवन और भैरों घाटी के बीच शुरू किए गए रोपवे की सुविधा भी यात्रियों की संख्या बढ़ाने में सहायक रही है। माता वैष्णो देवा मंदिर की प्राकृतिक गुफा के समीप ‘गोल्डन गेट' की ओर भी श्रद्धालु आकर्षित हुए हैं। ‘गोल्डन गेट' में देवी-देवताओं के चित्रों के साथ खुदा हुआ एक गुंबद, तीन सुनहरे झंडे और एक विशाल सुनहरी छत्री के अलावा माता वैष्णो देवी के महागौरी, सिद्धिदात्री, कालरात्रि और चामुंडा समेत उनके नौ अवतारों को दर्शाया गया है। केंद्रशासित जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल एवं श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष गिरीश चंद्र मुर्मु ने हाल ही में बोर्डकी 65वीं बैठक में सीसीटीवी कैमरों के संस्थापन पर जोर दिया था। बैठक में मौजूदा वर्ष में बोर्ड की वार्षिक हरित योजना के क्रियान्वयन की समीक्षा की गई तथा 2020-21 की योजना को मंजूरी भी दी गई। श्राइन बोर्ड के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी रमेश कुमार ने कहा कि हमने कठोर मौसम की स्थिति में नये साल के मौके पर माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है।

PunjabKesari

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!