शोरूम पर पहुंचना शुरू हुआ 2024 TVS Jupiter 110 स्कूटर, जल्द शुरू होगी डिलीवरी

Edited By Parminder Kaur,Updated: 30 Aug, 2024 10:36 AM

2024 tvs jupiter 110 scooter arrives at dealerships

2024 TVS Jupiter 110 स्कूटर हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 73,700 रुपए एक्स-शोरूम है। यह स्कूटर 4 वेरिएंट- ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SmartXonnect और डिस्क SmartXonnect में उपलब्ध है। अब 2024 TVS Jupiter 110 स्कूटर शोरूम पर...

ऑटो डेस्क. 2024 TVS Jupiter 110 स्कूटर हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 73,700 रुपए एक्स-शोरूम है। यह स्कूटर 4 वेरिएंट- ड्रम, ड्रम अलॉय, ड्रम SmartXonnect और डिस्क SmartXonnect में उपलब्ध है। अब 2024 TVS Jupiter 110 स्कूटर शोरूम पर पहुंचना शुरू हो गया है। कंपनी जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू करेगी। 

PunjabKesari


पावरट्रेन

इस स्कूटर में 113cc इंजन दिया गया है, जो 8hp की पावर और 9.8Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें पावर आउटपुट में करीब 0.1hp की वृद्धि की गई है। यह स्कूटर पहली बार 'iGO असिस्ट' माइक्रो-हाइब्रिड तकनीक से लैस है। इस तकनीक में एक खास तरह की पावरफुल बैटरी शामिल है, जो स्कूटर के धीमे होने पर इंजन द्वारा चार्ज होती है। यह बैटरी ISG मोटर को पावर देती है, जिससे स्कूटर की प्रदर्शन क्षमता में सुधार होता है।

PunjabKesari


फीचर्स

2024 TVS Jupiter 110 के फ्रंट में 220 मिमी डिस्क ब्रेक, रियर में 130 मिमी ड्रम ब्रेक, इनफिनिटी एलईडी लैंप, एलईडी लाइट्स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ब्‍लूटूथ कनेक्टिविटी, फाइंड माई व्‍हीकल, डिस्‍टेंस टू एंपटी, एवरेज फ्यूल इकोनॉमी, वॉयस असिस्‍ट, मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट, 33 लीटर अंडरसीट स्‍टोरेज, वॉयस असिस्‍ट, हजार्ड लाइट्स, फ्रंट फ्यूल फिलिंग, पियानो ब्‍लैक फिनिश, मेटल मैक्‍स बॉडी, डबल हेलमेट रखने की जगह, टर्न सिग्‍नल लैंप रीसेट, फॉलो मी हेडलैंप, दो लीटर का ग्‍लोव बॉक्‍स, बैग हुक, ISS और iGO असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

PunjabKesari

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!