Edited By Anu Malhotra,Updated: 20 Sep, 2025 10:54 AM

किसानों के बीच लंबे समय से चर्चा का विषय रही पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त - अब उम्मीद है कि यह दिवाली से पहले ही उनके बैंक खातों में आ जाएगी। पिछले साल की तरह इस बार भी लगभग 9-10 करोड़ किसान ₹2,000 की इस किस्त के लिए पात्र होंगे।
नेशनल डेस्क: किसानों के बीच लंबे समय से चर्चा का विषय रही पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त - अब उम्मीद है कि यह दिवाली से पहले ही उनके बैंक खातों में आ जाएगी। पिछले साल की तरह इस बार भी लगभग 9-10 करोड़ किसान ₹2,000 की इस किस्त के लिए पात्र होंगे।
अपडेट क्या है?
पिछली किस्त योजना की 20वीं किस्त 2 अगस्त 2025 को जारी हुई थी, जिसमें 9.7 करोड़ से ज़्यादा किसानों के खाते में लगभग ₹20,500 करोड़ सीधे ट्रांसफर हुए थे। मीडिया रिपोर्ट्स और agritech न्यूज स्रोतों के अनुसार, सरकार इस बार किसानों को अक्टूबर से पहले यह किस्त भेजने की संभावना पर विचार कर रही है, ताकि दिवाली के मौसम में राहत मिल सके।
ये काम अभी पूरे करें, नहीं तो मिलेगी अड़चन
21वीं किस्त पाने के लिए किसानों को कुछ ज़रूरी फार्मेलिटीज़ पूरी करनी होंगी:
-e-KYC प्रमाणिकरण होना चाहिए।
- आधार कार्ड बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।
- ज़मीन/भूमि का सत्यापन (Land Record Verification) पूरा होना चाहिए।
-अगर ये काम तय समय तक पूरी नहीं होंगे, तो 21वीं किस्त आपके खाते में नहीं आएगी।