Edited By Pardeep,Updated: 22 Jun, 2025 07:01 AM

ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 1,117 भारतीयों को निकाला गया है। मशहद से एक और विमान शनिवार की रात 11:30 बजे 290 नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा।
नेशनल डेस्कः ईरान-इजराइल संघर्ष के बीच ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक कुल 1,117 भारतीयों को निकाला गया है। मशहद से एक और विमान शनिवार की रात 11:30 बजे 290 नागरिकों को लेकर नई दिल्ली पहुंचा। इससे पहले शाम 4.30 बजे 310 नागरिकों को जत्था राजधानी पहुंचा था।
ऑपरेशन सिंधु की वर्तमान स्थिति
-
रविवार रात मशहद (Mashhad) से एक विशेष फ्लाइट 290 भारतीय नागरिकों को लेकर दिल्ली लौट आई।
-
अब तक पूरी प्रक्रिया में कुल 1,117 भारतीय सुरक्षित रूप से भारत वापस आ चुके हैं। ऑपरेशन सिंधु की शुरुआत 18 जून 2025 को हुई थी।
अब तक कौन लौट पाया?
-
सबसे पहले वापस लाए गए थे 110 मेडिकल छात्र, जिनकी वापसी तुर्कमेनिस्तान (अश्गाबात) होते हुए हुई थी ।
-
20 जून की रात में दो फ्लाइटों द्वारा 407 नागरिक भारत पहुंचे।
-
उसके बाद 10:30 बजे की उड़ान में 290 लोग – जिसमें कई कश्मीरी छात्र शामिल थे – लौटे ।
-
शुक्रवार देर रात में एक और फ्लाइट में 117 नागरिक दिल्ली लौटे थे।
कौन-कौन आया वापस?
वापसी करने वालों में विद्यार्थियों (खासकर मेडिकल और इंजीनियरिंग छात्र), धार्मिक यात्रियों और अन्य नागरिकों का समावेश रहा। ये सभी दिल्ली, हरियाणा, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल से थे ।
स्थिति की गंभीरता:
वापसी करने वाले लोगों ने बताया कि ईरान में सुरक्षा हालात बहुत बिगड़ चुके थे – हर रोज मिसाइल हमलों की धमक सुनाई देती थी, बिजली और इंटरनेट कट होते रहते थे, जिससे स्थिति भयावह थी ।
MEA ने बताया रफ्तार:
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंधु अब रफ्तार पकड़ चुका है:“290 भारतीय Mashhad से उड़ान भरकर रविवार 21 जून की सुबह 11:30 AM को दिल्ली लैंड हुए... कुल 1,117 लोग सुरक्षित रूप से लौटे।”