Delhi Weather: दिल्ली में ठंड-पॉल्यूशन का डबल अटैक, कोहरे के बीच हवा अब भी ‘खराब’ कैटेगरी में, सांस लेना अब भी मुश्किल

Edited By Updated: 11 Dec, 2025 09:34 AM

severe cold begins in delhi ncr light fog and cold winds increase the chill

दिल्ली-NCR में आज सुबह लोगों ने कड़ाके की ठंड (Severe Cold) के साथ दिन की शुरुआत की। हल्के कोहरे (Light Fog), स्मॉग और ठंडी हवाओं (Cold Winds) ने राजधानी के मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया है। हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण (Pollution) में थोड़ी गिरावट...

नेशनल डेस्क। दिल्ली-NCR में आज सुबह लोगों ने कड़ाके की ठंड (Severe Cold) के साथ दिन की शुरुआत की। हल्के कोहरे (Light Fog), स्मॉग और ठंडी हवाओं (Cold Winds) ने राजधानी के मौसम में बड़ा बदलाव ला दिया है। हवा की रफ्तार बढ़ने से प्रदूषण (Pollution) में थोड़ी गिरावट ज़रूर दर्ज हुई है लेकिन वायु गुणवत्ता (Air Quality) अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है।

न्यूनतम तापमान में गिरावट और कोहरा

गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में हल्का कोहरा छाया रहा। तापमान लगातार नीचे जा रहा है जिससे लोग सुबह की तेज ठंड से कांप उठे। मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 23-25°C और न्यूनतम तापमान 7-9°C के बीच रह सकता है। उत्तर-पश्चिम दिशा से 5-10 किमी/घंटा की रफ्तार से चल रही हवा के कारण मौसम और ज़्यादा ठंडा महसूस हो रहा है। दिल्ली के प्रमुख इलाकों जैसे इंडिया गेट, कर्तव्य पथ और आईटीओ में सुबह घना कोहरा और स्मॉग छाया रहा जिससे विजिबिलिटी (Visibility) काफी कम रही और वाहनों की रफ्तार धीमी हो गई।

PunjabKesari

AQI अभी भी खराब श्रेणी में

हवा की स्पीड बढ़ने से प्रदूषण में मामूली सुधार ज़रूर हुआ है लेकिन स्थिति अब भी चिंताजनक है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के सुबह 6 बजे के आंकड़ों के अनुसार दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 300 के ऊपर ही दर्ज किया गया। जहांगीरपुरी (338), विवेक विहार (317), वज़ीरपुर (320), चांदनी चौक (305) और आरके पुरम (308) जैसे कई इलाकों का AQI 'बहुत खराब' श्रेणी में बना रहा। आईआईटी दिल्ली इलाका लगभग 210 AQI के साथ तुलनात्मक रूप से बेहतर स्थिति में रहा।

 

 

 

PunjabKesari

आने वाले दिनों में बढ़ेगी ठंड

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 3 से 5 दिनों में दिल्ली-NCR में ठंड और कोहरा दोनों बढ़ सकते हैं। अगले 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की और गिरावट संभव है। 13 और 14 दिसंबर को पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के असर से आसमान में बादल छाने और मध्यम कोहरा देखे जाने की संभावना है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!