Proud moment: ऑस्ट्रेलिया में चमकी भारतीय सेना, कर्नल प्रतीक रॉय को मिला सबसे बड़ा डिफेंस अवॉर्ड

Edited By Updated: 07 Dec, 2025 02:21 PM

australia indian army s col prateek roy receives geddes gavel award

ऑस्ट्रेलियन डिफेंस कॉलेज में डिफेंस स्ट्रैटेजिक एंड स्टडीज़ कोर्स पूरा करने पर भारतीय सेना के कर्नल प्रतीक रॉय को प्रतिष्ठित Geddes Gavel Award मिला। यह सम्मान क्षेत्रीय संबंधों, रणनीतिक निर्णय, राजनीतिक, सैन्य और आर्थिक समझ में श्रेष्ठ प्रदर्शन के...

International Desk: भारतीय सेना के कर्नल प्रतीक रॉय को ऑस्ट्रेलियन डिफेंस कॉलेज में डिफेंस स्ट्रैटेजिक एंड स्टडीज़ कोर्स पूरा करने पर प्रतिष्ठित Geddes Gavel Award से सम्मानित किया गया है। ऑस्ट्रेलिया स्थित भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को यह जानकारी साझा की। यह पुरस्कार उस अधिकारी को दिया जाता है, जो क्षेत्रीय संबंधों, निर्णय प्रक्रिया, तथा राजनीतिक, कूटनीतिक, सैन्य, सांस्कृतिक और आर्थिक पहलुओं की सबसे गहरी समझ प्रदर्शित करता है।

 

भारतीय उच्चायोग ने X पर लिखा,“भारतीय सेना के कर्नल प्रतीक रॉय को Australian Defence College में Defence Strategic and Studies Course पूरा करने पर Commander Australian Defence College Award / Geddes Gavel Award मिलने पर बधाई। यह पुरस्कार उत्कृष्ट सामरिक ज्ञान और क्षेत्रीय समझ के आधार पर दिया जाता है।”भारत और ऑस्ट्रेलिया के रक्षा संबंध हाल के वर्षों में काफी मजबूत हुए हैं।

 

नवंबर में, ऑस्ट्रेलियाई विदेश मंत्री पेनी वोंग और भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी के तहत रक्षा, व्यापार, विज्ञान, तकनीक, शिक्षा और इंडो-पैसिफिक सुरक्षा पर महत्वपूर्ण बैठकें की थीं।अक्टूबर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑस्ट्रेलिया यात्रा के दौरान दोनों देशों ने कई अहम रक्षा समझौते भी किए। ऑस्ट्रेलियाई उप-प्रधानमंत्री एवं रक्षा मंत्री रिचर्ड मार्ल्स ने इसे दोनों देशों की सेनाओं के बीच “गहरी सामरिक समझ और भरोसे” को मजबूत करने वाला महत्वपूर्ण कदम बताया।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!