Edited By Tanuja,Updated: 29 Nov, 2025 01:02 PM

एयरबस A320 विमानों में सॉफ़्टवेयर समस्या के कारण ऑस्ट्रेलिया में जेटस्टार की लगभग 90 उड़ानें रद्द या देरी से चलीं। सिडनी, मेलबर्न, पर्थ और अन्य एयरपोर्ट भारी प्रभावित हुए। A320 के वैश्विक रिकॉल के चलते इंजीनियर आपात अपडेट कर रहे हैं, जबकि क़ांटास के...
International Desk: ऑस्ट्रेलिया के हवाई अड्डों पर शनिवार को भारी अव्यवस्था देखने को मिली, जब एयरबस ने दुनिया भर में अपने लोकप्रिय A320 विमानों के लिए तत्काल सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी किया। इस अपडेट के चलते ऑस्ट्रेलिया की लो-कॉस्ट एयरलाइन जेटस्टार को सबसे ज्यादा प्रभावित होना पड़ा। जेटस्टार ने बताया कि उसके 34 A320 विमानों में सॉफ़्टवेयर अपडेट इंस्टॉल किए जा रहे हैं, जिसके कारण लगभग 90 उड़ानें रद्द या देरी का सामना कर रही हैं। सिडनी, मेलबर्न, एडिलेड, पर्थ और होबार्ट सहित सभी बड़े हवाई अड्डों पर उड़ानों का संचालन बाधित हुआ।
पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ एयरपोर्ट ने भी यात्रियों को चेतावनी दी कि A320 रिकॉल का असर राज्य भर में फ्लाइट शेड्यूल पर पड़ेगा। हालांकि, क़ांटास एयरलाइन ने स्पष्ट किया कि उसके नए A321XLR विमान प्रभावित नहीं हैं। उधर, मेलबर्न एयरपोर्ट के एक टर्मिनल में रात के समय आग लगने से स्थिति और कठिन हो गई, जबकि स्कूल हॉलिडेज़ से पहले यात्रियों की भीड़ पहले ही काफी थी।
जेटस्टार के चीफ पायलट टायरन साइमैज़ ने बताया कि समस्या एक उड़ान नियंत्रण कंप्यूटर में “अनियमितता” से जुड़ी है, जो हाल के सॉफ़्टवेयर अपडेट के बाद सामने आई। उन्होंने कहा कि यूरोपीय अधिकारियों और निर्माता ने “तेजी से कार्रवाई” कर समस्या की पहचान कर समाधान जारी किया है। एयरपोर्ट अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इंजीनियर लगातार काम कर रहे हैं और विमान जल्द से जल्द सेवा में लौटेंगे। सिडनी एयरपोर्ट ने यात्रियों को यात्रा से पहले फ्लाइट स्टेटस चेक करने की सलाह दी है।