हरियाणा पुलिस का विदेश तक डंका! गुरुग्राम में जापानी टूरिस्ट से ली 1000 रुपए रिश्वत, 3 ट्रैफिक पुलिस कर्मी सस्पेंड

Edited By Updated: 02 Sep, 2025 10:36 PM

3 traffic police personnel suspended for taking 1000 rupees bribe from japanese

गुरुग्राम में गैलेरिया मार्केट के पास दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोके गए एक जापानी पर्यटक से रिश्वत लेने के आरोप में यातायात पुलिस के एक जोनल अधिकारी, एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है।

नेशनल डेस्कः गुरुग्राम में गैलेरिया मार्केट के पास दोपहिया वाहन पर हेलमेट नहीं पहनने के कारण रोके गए एक जापानी पर्यटक से रिश्वत लेने के आरोप में यातायात पुलिस के एक जोनल अधिकारी, एक कांस्टेबल और एक होमगार्ड को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पर्यटक एक महिला साथी के साथ यात्रा कर रहा था और महिला ने हेलमेट पहना हुआ था। यात्रा के दौरान पर्यटक ने पुलिसकर्मी को जुर्माने की राशि के रूप में हज़ार रुपये थमा दिए।

पुलिसकर्मी को पता भी नहीं लगा और उसने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जो तेजी से प्रसारित हो गया। इसके बाद पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) यातायात राजेश मोहन ने तीनों संलिप्त कर्मियों को निलंबित कर दिया। यातायात पुलिस ने कर्मियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के संबंध में एक बयान जारी किया।

गुरुग्राम यातायात पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो में यातायात कर्मचारियों की बदसलूकी सामने आई है। पारदर्शिता और जवाबदेही के प्रति हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप, डीसीपी यातायात गुरुग्राम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए जोनल अधिकारी (जेडओ) ईएसआई करण सिंह, कांस्टेबल शुभम और होमगार्ड भूपेंद्र को निलंबित कर दिया है।''

पर्यटक द्वारा पोस्ट किए गए वीडियो में, एक पुलिसकर्मी ने महिला से उसका पहचान पत्र मांगा और एक हजार रुपये की मांग की तथा चेतावनी दी कि अगर उन्होंने अग्रिम राशि का भुगतान नहीं किया, तो उन्हें अदालत में पेश होना पड़ेगा। जब पुलिस ने पर्यटक के ‘वीज़ा टच' भुगतान के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो उसने पूछा कि क्या वह नकद भुगतान कर सकता है और फिर उसने एक पुलिसकर्मी को 500-500 रुपये के दो नोट दिए। भुगतान की कोई रसीद नहीं दी गई। इसके अलावा, पर्यटक ने पुलिस को बताया कि कई अन्य लोग भी बगैर हेलमेट के वाहन चला रहे थे, लेकिन पुलिस ने उन्हें नहीं रोका। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!