हज़रत मुजद्दिद अल्फे सानी का 410 वां सालाना उर्स 14-15 सितंबर को: खलीफा सादिक रज़ा

Edited By Updated: 11 Sep, 2023 09:17 PM

410th annual urs of hazrat mujaddid alfe sani on 14 15 september

हज़रत इमाम ए रब्बानी मुजद्दिद अल्फे सानी शेख अहमद फारुकी हनफी नक्शबंदी का सालाना उर्स पाक 14, 15 सितंबर मुताबिक 27, 28 सफरुल मुजफ्फर बरोज़ वीरवार, शुक्रवार को श्रद्धां पूर्वक आयोजित किया जाएगा।

नेशनल डेस्क: हज़रत इमाम ए रब्बानी मुजद्दिद अल्फे सानी शेख अहमद फारुकी हनफी नक्शबंदी का सालाना उर्स पाक 14, 15 सितंबर मुताबिक 27, 28 सफरुल मुजफ्फर बरोज़ वीरवार, शुक्रवार को श्रद्धां पूर्वक आयोजित किया जाएगा। शेख अहमद सरहिंदी 15 जून 1564 ई को सरहिंद में पैदा हुए और अपनी सारी जिंदगी दीन ए इस्लाम की खिदमत में गुजा़री। हर सदी में दीन में आ चुकी कमियौं को दुरुस्त करने के लिए अल्लाह एक बुलंद रुतबे वाला मुजद्दिद पैदा फरमाता है।

उलामा के मुताबिक हज़रत उमर बिन अब्दुल अज़ीज़ के बाद अगले मुजद्दिद शेख अहमद सरहिंदी हैं। हज़रत सरहिंदी ने तमाम बातिल नज़रियात और इतिहास को रद करते हुए इस्लाम और कुफ्र, तोहिद व शिरक, बूत परसती और खुदा परसती में फर्क पैदा किया और दीन इस्लाम को बातिल मजहबों में मिलने से बचाया। हज़रत मुजद्दिद अल्फे सानी बुलंद मुकाम पर फायज़ सूफी, बुजुर्ग, आलिम, फाजि़ल और कुतुब अल आकताब थे।

आप का सिलसिला 21 वासतों‌ से अमीर अल मोमिनीन दूसरे खलीफा हज़रत उमर बिन खत्ताब से जा मिलता है। अहले‌ सिलसिला व‌ अकीदतमंदों को जानकारी दी जा रही है कि उर्स मुबारक में शामिल होकर सवाब हासिल करें। देश व विदेश से हजारों श्रद्धालु सरहिंद आते हैं और हज़रत इमाम रब्बानी के फैजा़न से मालामाल हो कर जाते हैं।

आने वाले मेहमानो का इंतजाम और लंगर ए आम खलीफा सय्यद सादिक रज़ा मुजद्दिदी सजादा नशीन खानकाह ए  आलिया नक्शबंदीया मुजद्दिदीया रोज़ा शरीफ ज़िला फतेहगढ़ साहिब पंजाब की निगरानी में किया जाएगा। मौलाना फारूक रज़वी ने 410 वां सालाना उर्स की मुबारकबाद तमाम देशवासियों को दी और अपने बयान में कहा के अदब इल्म से अफ़ज़ल है और अल्लाह ताला के वालियों से मोहब्बत ईमान की पहचान है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!