Edited By Monika Jamwal,Updated: 27 Jan, 2022 10:05 PM

जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण महामारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला निरंतर जारी है।
जम्मू (सतीश) : जम्मू कश्मीर में कोरोना संक्रमण महामारी चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। कोरोना से होने वाली मौतों का सिलसिला निरंतर जारी है। वीरवार को कोरोना से जम्मू कश्मीर में 7 संक्रमितों ने विभिन्न अस्पतालों में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। इनमें एक मौत जम्मू संभाग और 6 मौतें कश्मीर संभाग में हुई है। अब तक जम्मू संभाग से 2265 और कश्मीर संभाग से 2377 कोरोना रोगियों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है जिसके चलते मरने वालों का कुल आंकड़ा 4,642 पहुंच गया है।
श्रीनगर में 896, बारामूल्ला में 298, बडग़ाम में 226, पुलवामा में 198, कुपवाड़ा में 171, अनंतनाग में 216, बांदीपुरा में 111, गांदरबल में 84, कुलगाम मे 118, शोपियां में 59 मौतें हुई हैं जबकि जम्मू संभाग में जम्मू में 1194, ऊधमपुर में 143, राजौरी में 245, डोडा में 140, कठुआ में 159, साम्बा में 120, किश्तवाड़ में 45, पुंछ में 105, रामबन में 69 और रियासी में 45 लोगों ने उपचार के दौरान दम तोड़ा है। वहीं आज 4959 नए मामलों की पुष्टि हुई है। इनमें 1394 मामले जम्मू संभाग और 3565 मामले कश्मीर संभाग से संबंधित हैं। पूरे प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 46,657 एक्टिव मामले हैं। बीते 24 घंटों के दौरान जम्मू कश्मीर में ब्लैक फंगस का कोई भी नया मामले सामने नहीं आया है।
‘