12 साल की बच्ची से 60 पुरुषों ने किया रेप, दोस्ती से शुरू हुआ सिलसिला... पीड़िता ने खुद सुनाई रूह कंपा देने वाली आपबीती

Edited By Updated: 22 Jul, 2025 11:58 PM

60 men raped a 12 year old girl the series started with friendship

मैनचेस्टर में एक बेहद ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल की बच्ची को 'ग्रूमिंग गैंग' ने अपना शिकार बनाया। यह सिलसिला 6 साल तक चला, जिसमें 60 से अधिक पुरुषों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया।

नेशनल डेस्क: मैनचेस्टर में एक बेहद ही दर्दनाक और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक 12 साल की बच्ची को 'ग्रूमिंग गैंग' ने अपना शिकार बनाया। यह सिलसिला 6 साल तक चला, जिसमें 60 से अधिक पुरुषों ने उसे अपनी हवस का शिकार बनाया। चौंकाने वाली बात यह है कि इस दौरान बच्ची को वेश्या बताया गया और एक देखभाल गृह (केयर होम) में रखा गया, जहां खिड़की से घुसकर उम्रदराज पुरुष लगातार उसका रेप करते रहे। आरोप है कि पुलिस यह सब जानती थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की।

अब 28 साल की हो चुकी इस पीड़िता ने अपनी मां के साथ मिलकर 'द सन' से अपनी आपबीती साझा की है। यह कहानी ओल्डहैम, मैनचेस्टर के एक कस्बे से शुरू होती है।

दोस्ती से शुरू हुआ दर्दनाक सिलसिला

पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी ने ओल्डहैम के एक स्कूल में दाखिला लिया, जहां उसकी एक दोस्त बनी। इस दोस्त ने बच्ची की देखभाल का वादा किया और उसे एक उम्रदराज एशियाई पुरुष से मिलवाया। शुरुआत में उस पुरुष ने बच्ची को गिफ्ट दिए, लेकिन धीरे-धीरे उसे सिगरेट और शराब की लत लगा दी। बच्ची की मां को अपनी बेटी की दोस्त पर शक हुआ, लेकिन उसने कहा कि वह बच्ची का ध्यान रखेगी।

मां के मुताबिक, "मैंने उस समय नहीं सोचा, मगर अब मुझे लगता है कि उस लड़की को शिकार ढूंढने के लिए ही लगाया गया था।" कुछ ही दिनों बाद, उस एशियाई पुरुष ने उनकी बेटी का रेप किया। इसके बाद उसने बच्ची को एक मोबाइल फोन दिया और उसे छिपाकर रखने को कहा। बच्ची ने बताया कि जब तक वह उस पुरुष की चाल समझ पाती, तब तक वह इस दलदल में फंस चुकी थी। वह आदमी हर दिन उसके साथ दरिंदगी करने लगा।

पुलिस की निष्क्रियता और मां की बेबसी

बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बेटी हर दिन स्कूल से गायब हो जाती और अगले दिन सुबह घर लौटती। उन्होंने कई बार उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई। "पुलिस मेरे घर आती, मगर कुछ नहीं करती। उस समय मैं एक छोटे बच्चे की मां थी, मैं बाहर नहीं जा सकती थी, इसलिए मैं पुलिस पर ही निर्भर थी। मैंने बहुत कोशिश की, पुलिस वालों से भीख मांगी, मगर उन्होंने कुछ नहीं किया।" मां ने बताया कि उनकी बेटी नशे में लौटती थी, जिस कारण उन्होंने उसके घर से बाहर जाने पर पाबंदी लगा दी, लेकिन स्कूल जाने से नहीं रोक सकीं।

'वेश्या' घोषित कर सुधार गृह भेजा गया

मां ने बताया कि उस समय तक वह 'ग्रूमिंग गैंग' के बारे में नहीं जानती थीं। जब उन्हें बेटी के साथ रेप होने का पता चला, तो वह फिर पुलिस और सोशल सर्विस के पास गईं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। बेटी को दिए गए फोन पर एशियाई पुरुषों के फोन आने लगे, जो उसके साथ संबंध बनाना चाहते थे।

एक दिन, सब कुछ बिखर गया जब पुलिस ने बच्ची को एक अवैध अप्रवासी के साथ पकड़ा, जिसने उसके साथ रेप किया था। मां के मुताबिक, "पुलिस ने मेरी बच्ची को हथकड़ी लगा दी और उसे वेश्या घोषित कर दिया। उसे सुधार गृह भेज दिया गया, जहां वह 6 साल तक रही।"

सुधार गृह में भी नहीं बख्शा गया

एक न्यायाधीश के आदेश पर बच्ची को सुधार गृह में रखा गया, लेकिन वहां भी 'ग्रूमिंग गैंग' ने उसे नहीं बख्शा। बच्ची को बताया गया कि वह अब घर नहीं जा सकती। बाहर 'ग्रूमिंग गैंग' के सदस्यों का आतंक था। वह पहले से ही वहां रहकर खुद को अकेला महसूस कर रही थी, ऊपर से उसके कमरे में खिड़की से 'ग्रूमिंग गैंग' के सदस्य घुस आते और उसके साथ रेप करते थे। उसे चुप रहने के लिए धमकी दी जाती थी।

पीड़िता की मां ने चार रेपिस्ट के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया, लेकिन उनका आरोप है कि पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उनका कहना है कि पुलिस ये सब जानती थी, मगर कुछ नहीं करती थी। उनके पास कुछ सबूत भी थे, जो उन्होंने बाद में 'शेरवुड कमेटी' को दिए, जो ओल्डहैंम में ऐतिहासिक बाल यौन शोषण के मामलों की जांच कर रही थी, मगर किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!