Edited By Pardeep,Updated: 18 Jan, 2022 10:03 PM

लगातार पांच दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बाद मंगलवार को कोविड के मामलों में हल्की वृद्धि हुई है। आज कोविड के 6,149 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से सात लोगों
मुंबईः लगातार पांच दिनों से संक्रमण के नए मामलों में कमी आने के बाद मंगलवार को कोविड के मामलों में हल्की वृद्धि हुई है। आज कोविड के 6,149 नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से सात लोगों की मौत हुई है।
स्थानीय निकाय द्वारा जारी ताजा सूचना के अनुसार, शहर में आज 12,810 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं। कल के मुकाबले शहर में संक्रमण के 193 ज्यादा नए मामले आए हैं जबकि संक्रमण से होने वाली मौतों में पांच की कमी आई है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, शहर में अभी तक कुल 10,11,967 लोगों के संक्रमित होने और संक्रमण से 16,476 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। शहर में कोविड के मरीजों की संख्या में भी फिलहाल कमी आयी है और वह 50,000 से कम हो गया है।