रूसी सेना में भर्ती 69 भारतीयों का अभी भी इंतजार, लोकसभा में विदेश मंत्री जयशंकर ने दिया जवाब

Edited By Pardeep,Updated: 09 Aug, 2024 11:32 PM

69 indians still waiting for recruitment in russian army

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि सरकार रूसी सेना में भर्ती 69 भारतीयों की रिहाई का इंतजार कर रही है।

नई दिल्लीः विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि सरकार रूसी सेना में भर्ती 69 भारतीयों की रिहाई का इंतजार कर रही है। जयशंकर ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न की जवाब में कहा कि यह भी बताया जा रहा है संकेत मिले हैं कि भारतीय नागरिकों को रूस की सेना में भर्ती होने के लिए गुमराह किया गया था।

सीबीआई ने भी इस मामले में 19 आरोपियों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है। इस मामले में मानव तस्करी के सबूत सामने आए हैं और सबसे ज्यादा तस्करी के मामले आंध्र प्रदेश के है। 

उन्होंने कहा,‘‘हमें जल्दबाजी में यह नहीं कहना चाहिए कि रूस इस मामले में गंभीर नहीं है। वहां की सरकार का अपने वादे पर कायम है और यह महत्वपूर्ण है।'' विदेश मंत्री ने कहा,‘‘हमें बहस में पड़ने की बजाय 69 लोगों को वापस लाने पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि भारतीय नागरिक विदेशी सेना में सेवाएं नहीं दे सकते। इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।'' 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!