Cyber Safety App: साइबर सुरक्षा के लिए उठाया बड़ा कदम! अब हर स्मार्टफोन में अनिवार्य होगा सरकारी ऐप, जानें क्यों?

Edited By Updated: 01 Dec, 2025 04:05 PM

a big step taken for cyber security now government app will be mandatory in

भारत सरकार ने मोबाइल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब देश में बेचे जाने वाले हर नए स्मार्टफोन में सरकार द्वारा विकसित साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Saathi पहले से इंस्टॉल रहेगा।

नेशनल डेस्क: भारत सरकार ने मोबाइल सुरक्षा को मजबूत करने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब देश में बेचे जाने वाले हर नए स्मार्टफोन में सरकार द्वारा विकसित साइबर सुरक्षा ऐप Sanchar Saathi पहले से इंस्टॉल रहेगा। खास बात यह है कि यह ऐप फोन से हटाया नहीं जा सकेगा। सरकार का यह आदेश सभी मोबाइल ब्रांड्स को निजी रूप से भेजा गया है, और कंपनियों के पास इसे लागू करने के लिए 90 दिनों का समय है।

कैसा होगा नया नियम?
➤ सरकार ने Samsung, Apple, Xiaomi, Vivo, Oppo समेत सभी बड़ी मोबाइल कंपनियों को निर्देश दिया है कि:
➤ भारत में आने वाले सभी नए स्मार्टफोन में Sanchar Saathi ऐप प्री-लोडेड हो


यह ऐप अन-इंस्टॉल नहीं किया जा सकेगा
➤ जिन फोनों की सप्लाई पहले ही हो चुकी है, उन पर यह ऐप सॉफ्टवेयर अपडेट के ज़रिए भेजा जाएगा
➤ यह आदेश सार्वजनिक नहीं किया गया है और केवल चुनिंदा मोबाइल कंपनियों को ही भेजा गया है।


सरकार ने यह कदम क्यों उठाया?
ऐसी गतिविधियों को रोकने और फोन ट्रैकिंग आसान बनाने के लिए सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है।
Sanchar Saathi ऐप इन अपराधों को कम करने में मदद करता है। इसके जरिए यूज़र्स:
➤ चोरी या गुम हुए फोन को ब्लॉक कर सकते हैं
➤ IMEI नंबर चेक कर सकते हैं
➤ संदिग्ध कॉल्स की रिपोर्ट कर सकते हैं
➤ फोन की लोकेशन को सेंट्रल डाटाबेस से ट्रैक कर सकते हैं


सरकारी आंकड़ों के अनुसार:
➤ अब तक 7 लाख से ज्यादा खोए हुए मोबाइल फोन रिकवर किए जा चुके हैं
➤ सिर्फ अक्टूबर में ही 50,000 फोन वापस मिले
➤ अब तक 3 करोड़ से अधिक फर्जी मोबाइल कनेक्शन बंद किए जा चुके हैं


Apple के सामने मुश्किल क्यों?
एंड्रॉयड फोन ब्रांड्स के लिए यह नियम लागू करना आसान है, लेकिन Apple परेशानी में पड़ सकता है, क्योंकि:
➤ Apple अपनी पॉलिसी के तहत iPhones में किसी भी थर्ड-पार्टी या सरकारी ऐप को प्री-इंस्टॉल करने की अनुमति नहीं देता
➤ कंपनी पहले भी ऐसे अनुरोधों को ठुकरा चुकी है
➤ एक्सपर्ट्स मानते हैं कि Apple ऐप को सीधे इंस्टॉल करने की बजाय किसी तरह का ‘इंस्टॉल प्रॉम्प्ट’ देने का सुझाव दे सकता है
➤ वहीं Samsung, Xiaomi, Vivo जैसे कंपनियां सिस्टम-लेवल ऐप जोड़ सकती हैं, इसलिए उनके लिए बदलाव लागू करना आसान होगा।


Sanchar Saathi ऐप कितना असरदार है?
सरकार के मुताबिक ऐप की उपलब्धियां काफ़ी मजबूत हैं:
➤ 50 लाख से अधिक डाउनलोड
➤ 37 लाख चोरी/गुम फोन ब्लॉक
➤ नकली IMEI और फर्जी कनेक्शन में बड़ी गिरावट


मोबाइल ब्लैक मार्केट पर रोक
सरकार का दावा है कि यह ऐप साइबर सुरक्षा को मजबूत करेगा और मोबाइल से जुड़े अपराधों पर लगाम लगाने में अहम भूमिका निभाएगा।
➤ साधारण यूज़र्स पर क्या असर पड़ेगा?
➤ नई व्यवस्था के बाद हर यूज़र के फोन में यह ऐप मौजूद होगा।


फायदे:
➤ फोन चोरी या खोने पर तुरंत कार्रवाई
➤ IMEI चेक और वेरिफिकेशन आसान
➤ साइबर फ्रॉड से बेहतर सुरक्षा
➤ नंबर और फोन ट्रैकिंग की सुविधा


संभावित चिंताएँ:
प्राइवेसी की चिंता उठ सकती है
➤ Apple और कुछ टेक कंपनियां इसे यूज़र की स्वतंत्रता में दखल मान सकती हैं

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!