Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Jan, 2026 10:23 PM

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अयोध्या नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अयोध्या नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस अनुसार रायबरेली जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी सुशील (30) अपनी कार से परिवार के साथ अयोध्या दर्शन कर लौट रहे थे। कार में उनके साथ श्याम नंदन (55) और उनकी पत्नी ऊषा (50) भी सवार थीं। इसी दौरान जगदीशपुर-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार कार अचानक एक आवारा सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी और सड़क किनारे खाईं में जा गिरी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला और जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचाया।
डॉक्टरों ने महिला ऊषा की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया, लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।