नेशनल हाईवे पर आवारा सांड से टकराई कार, महिला श्रद्धालु की मौत

Edited By Updated: 10 Jan, 2026 10:23 PM

a car collided with a stray bull on the national highway killing a female pilgr

उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अयोध्या नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

नेशनल डेस्क: उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले के भाले सुल्तान शहीद स्मारक थाना क्षेत्र के जगदीशपुर अयोध्या नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक सड़क हादसे में एक महिला श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस अनुसार रायबरेली जिले के सदर थाना क्षेत्र निवासी सुशील (30) अपनी कार से परिवार के साथ अयोध्या दर्शन कर लौट रहे थे। कार में उनके साथ श्याम नंदन (55) और उनकी पत्नी ऊषा (50) भी सवार थीं। इसी दौरान जगदीशपुर-अयोध्या हाईवे पर तेज रफ्तार कार अचानक एक आवारा सांड से टकरा गई। टक्कर इतनी तेज थी कि कार अनियंत्रित होकर कई बार पलटी और सड़क किनारे खाईं में जा गिरी। हादसे में तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे राहगीरों और स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायलों को बाहर निकाला और जगदीशपुर ट्रामा सेंटर पहुंचाया।

डॉक्टरों ने महिला ऊषा की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया, लेकिन इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सभी लोग अयोध्या से दर्शन कर वापस लौट रहे थे।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!