कोविड-19 : कुवैत में फंसे 45 भारतीयों को लेकर इंदौर पहुंचा विशेष विमान

Edited By Updated: 09 Jun, 2020 10:37 PM

a special aircraft reached indore carrying 45 indians stranded in kuwait

कोविड-19 के चलते उत्पन्न परिस्थितियों के कारण कुवैत में फंसे 45 भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज कॉर्पोरेशन (केएसी) का विशेष विमान मंगलवार रात यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर

नई दिल्ली/इंदौरः कोविड-19 के चलते उत्पन्न परिस्थितियों के कारण कुवैत में फंसे 45 भारतीयों को लेकर कुवैत एयरवेज कॉर्पोरेशन (केएसी) का विशेष विमान मंगलवार रात यहां देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। हवाई अड्डे की निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि केएसी का विमान कुवैत से दिल्ली होते हुए भारतीय समयानुसार रात 08:17 बजे इंदौर में उतरा। इस उड़ान का परिचालन भारत सरकार की मदद से किया गया। 

उन्होंने बताया कि इस विमान से 45 भारतीय यात्री इंदौर पहुंचे। इससे पहले, यह विमान दिल्ली हवाई अड्डे पर भारतीय यात्रियों के एक समूह को उतार चुका था। हवाई अड्डा निदेशक ने बताया कि सीमा शुल्क (कस्टम) विभाग और आव्रजन की औपचारिकताएं पूरी करने के साथ ही सभी यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की गई और उनके सामान को संक्रमणमुक्त किया गया। 

जिले के प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एम पी शर्मा ने बताया कि कुवैत से स्वदेश लौटे सभी यात्रियों को हवाई अड्डे से सीधे पृथक वास केंद्रों में भेजा गया। इन केंद्रों में उन्हें सात दिन तक रखा जायेगा और उनकी कोविड-19 की जांच करायी जायेगी। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!