Edited By Parveen Kumar,Updated: 14 Sep, 2025 10:11 PM

मध्य प्रदेश के मैहर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी कर रहे एक 19 वर्षीय छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और अपनी परेशानी जाहिर की। इस घटना...
नेशनल डेस्क: मध्य प्रदेश के मैहर में मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट (NEET) की तैयारी कर रहे एक 19 वर्षीय छात्र ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी और अपनी परेशानी जाहिर की। इस घटना से परिवार सदमे में है।
घटना का विवरण
पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान अमरपाटन निवासी स्वयं चौधरी के रूप में हुई है। स्वयं 12वीं पास करने के बाद मैहर में सतना रोड पर किराए के मकान में रहकर नीट की तैयारी कर रहा था। शुक्रवार दोपहर करीब 1 बजे उसने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
सुसाइड नोट और गूगल सर्च हिस्ट्री
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें स्वयं ने लिखा है, "मुझे अनवॉन्टेड थॉट्स आ रहे हैं, दिमाग फट रहा है। एंग्जाइटी की प्रॉब्लम भी लग रही है। सॉरी मम्मी-पापा… अब जिंदगी अच्छी नहीं लग रही। मैं आपकी ख्वाहिश पूरी नहीं कर सका।" उसने अपने परिवार से दादी का ख्याल रखने की भी बात कही, जिन्हें शुगर की बीमारी है। छात्र ने यह भी लिखा कि उसकी आत्महत्या में किसी का कोई दोष नहीं है। जांच के दौरान, पुलिस ने स्वयं का मोबाइल फोन भी जब्त किया। फोन की सर्च हिस्ट्री से पता चला कि आत्महत्या से पहले उसने कई बार गूगल पर "आत्महत्या कैसे करें" सर्च किया था।