IndiGo के लिए राहत भरी खबर, पायलट कमी के बीच DGCA ने उठाया बड़ा कदम

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 01:46 PM

relief news for indigo dgca takes major step amid pilot shortage

देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो में पायलट और क्रू की कमी के चलते उत्पन्न संकट के बीच डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने साप्ताहिक आराम (Weekly Rest) से संबंधित अपनी हिदायतें वापस ले ली हैं। DGCA ने पहले पायलट और फ्लाइट क्रू मेंबर्स को...

नेशनल डेस्क : देश की सबसे बड़ी घरेलू एयरलाइन इंडिगो में पायलट और क्रू की कमी के चलते उत्पन्न संकट के बीच डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने साप्ताहिक आराम (Weekly Rest) से संबंधित अपनी हिदायतें वापस ले ली हैं।

DGCA ने पहले पायलट और फ्लाइट क्रू मेंबर्स को सप्ताह में निश्चित 48 घंटे आराम देने और रात की उड़ानों के दौरान ड्यूटी सीमाओं का पालन करने के निर्देश दिए थे। लेकिन इंडिगो द्वारा परिचालन पर असर डालने की शिकायत और उड़ानों में व्यवधान के मद्देनज़र नियामक ने यह निर्देश फिलहाल लागू नहीं करने का निर्णय लिया।

PunjabKesari

इससे इंडिगो को रोस्टर बनाना आसान हो जाएगा और एयरलाइन अपने परिचालन को धीरे-धीरे सामान्य कर सकती है। एयरलाइन ने यह भी कहा कि नए नियमों की वजह से उड़ानों में रद्दीकरण हुआ था और DGCA के फैसले के बाद समस्या में कमी आने की उम्मीद है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यह कदम एयरलाइन और नियामक दोनों के लिए संतुलन बनाने की दिशा में उठाया गया है, ताकि यात्रियों को उड़ानों में व्यवधान कम से कम हो और पायलटों की सुरक्षा व आराम का ध्यान रखा जा सके।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!