विजयपुर के देवक पुल पर एक कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।
साम्बा : विजयपुर के देवक पुल पर एक कार और मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि 2 युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान अमन शर्मा पुत्र तरसेम लाल निवासी विश्नाह, जबकि घायलों की पहचान शुभम शर्मा पुत्र जगदीश राज निवासी वाण चक्क विश्नाह और अंकूश पुत्र यशपाल निवासी विश्नाह के रूप में की गई। घायलों को उपचार के लिए विजयपुर अस्पताल में लाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जी.एम.सी. जम्मू रैफर कर दिया।
जानकारी अनुसार तीनों युवक मोटरसइलिक लेकर साम्बा से विजयपुर की तरफ जा रहे थे कि एक कार के साथ इनकी टक्कर हो गई, जिससे तीनों मोटरसाइकिल सहित पुल के नीचे पहुंच गए। आफरा-तफरी के माहौल में इन्हें अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां पर एक को मृत घोषित कर दिया, जबकि 2 को प्राथमिक उपचार के बाद जी.एम.सी. जम्मू रैफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी।
सरकार और किसानों के बीच 11वें दौर की वार्ता भी रही बेनतीजा, एक क्लिक में पढ़ें दिनभर की...
NEXT STORY