एक्ट्रेस नीतू चंद्रा नहीं रहीं बिहार चुनाव की ब्रांड एंबेसडर, राजनीतिक बयानों के बाद चुनाव आयोग ने हटाया

Edited By Updated: 16 Nov, 2025 11:06 PM

actress neetu chandra is no longer the brand ambassador for bihar elections

निर्वाचन आयोग ने रविवार को अभिनेत्री नीतू चंद्रा को बिहार में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) के ‘आईकॉन' पद से हटा दिया।

नेशनल डेस्कः निर्वाचन आयोग ने रविवार को अभिनेत्री नीतू चंद्रा को बिहार में व्यवस्थित मतदाता शिक्षा और चुनावी भागीदारी (एसवीईईपी) के ‘आईकॉन' पद से हटा दिया। आयोग ने यह कार्यवाही हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान उनके द्वारा राजनीतिक दलों के पक्ष में विचार व्यक्त करने के बाद की। विधानसभा चुनावों से पहले मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए चंद्रा को ‘आईकॉन' नामित किया गया था।

बिहार के अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रशांत कुमार चौधरी ने अभिनेत्री को लिखे पत्र में कहा, ‘‘शिकायतें मिली हैं कि चुनावी प्रक्रिया के दौरान आपने कुछ राजनीतिक दलों के पक्ष में अपने विचार व्यक्त किए, जो बिहार स्वीप आइकन के रूप में आपकी नियुक्ति के समय आपके द्वारा दिए गए वचन के विरुद्ध है।'' उन्होंने कहा, ‘‘अपने शपथपत्र में आपने उल्लेख किया था कि आपका किसी भी राजनीतिक दल से कोई राजनीतिक जुड़ाव नहीं है।

आपने यह भी उल्लेख किया था कि चुनाव के दौरान आप किसी भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार के साथ नहीं जुड़ेंगी। आपको तत्काल प्रभाव से स्वीप ऑईकॉन की भूमिका से हटा दिया गया है।'' पटना की मूल निवासी चंद्रा ‘ओए लकी! लकी ओए!' और ‘गरम मसाला' जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!