200+ Flights Cancelled: भारत से जाने वाली 200 से अधिक उड़ानें हो सकती हैं रद्द, खासकर Air India–Indigo यात्री रहें सावधान!

Edited By Updated: 29 Nov, 2025 08:58 AM

over 200 flights from india may be cancelled

यदि आपने हाल-फिलहाल में अपनी फ्लाइट बुक की है या जल्द ही हवाई यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी समस्या के कारण भारत से दुनिया भर में जाने वाली 200 से ज़्यादा उड़ानें रद्द या विलंबित...

नेशनल डेस्क। यदि आपने हाल-फिलहाल में अपनी फ्लाइट बुक की है या जल्द ही हवाई यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। एक बड़ी अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी समस्या के कारण भारत से दुनिया भर में जाने वाली 200 से ज़्यादा उड़ानें रद्द या विलंबित (Delayed) हो सकती हैं। विशेष रूप से एअर इंडिया (Air India) और इंडिगो (IndiGo) एयरलाइन के यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति का अद्यतन (Update) अवश्य जान लें।

एयरबस A320 विमानों में खराबी

यह संकट दुनिया की सबसे बड़ी विमान निर्माता कंपनी एयरबस (Airbus) के सबसे लोकप्रिय मॉडल A320 फैमिली के विमानों में आई तकनीकी खराबी के कारण पैदा हुआ है। एयरबस ने दुनिया भर से इस मॉडल के लगभग 6,000 विमानों को वापस बुलाया है। 

इन विमानों के सॉफ्टवेयर का डेटा हवाई यात्रा के दौरान सूर्य की किरणों (Solar Radiation) के कारण भ्रष्ट (Corrupt) हो रहा है। इस खराबी के कारण उड़ान के मार्ग (Route) बदलने, रास्ता भटकने या यहां तक कि दुर्घटना होने का गंभीर खतरा उत्पन्न हो गया है। इस समस्या को ठीक करने के लिए विमानों के सॉफ्टवेयर को अद्यतन (Update) करने और हार्डवेयर का पुनः संरेखण (Hardware Re-alignment) करने की आवश्यकता है जिसके लिए विमानों को 'ऑन ग्राउंड' करना पड़ा है।

 

 

EASA ने जारी किया आपातकालीन निर्देश

यूरोपीय यूनियन एविएशन सेफ्टी एजेंसी (EASA) ने इस खतरे को देखते हुए इमरजेंसी एयरवर्दिनेस डायरेक्टिव (EAD) जारी किया है। इस निर्देश के तहत A320 विमानों में उड़ान को नियंत्रित करने वाला एक विशेष कंप्यूटर, सर्विसेबल एलिवेटर एलेरॉन कंप्यूटर (ELAC) स्थापित करना अनिवार्य कर दिया गया है। जब तक यह नया नियंत्रण सॉफ्टवेयर इंस्टॉल नहीं हो जाता तब तक इन विमानों को उड़ान भरने की अनुमति नहीं मिलेगी।

भारत पर बड़ा असर

चूंकि एयरबस A320 विमानों का सबसे ज्यादा इस्तेमाल भारत में होता है इसलिए देश पर इसका व्यापक असर पड़ेगा।
इंडिगो, एअर इंडिया, और एअर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइन के पास इस मॉडल के लगभग 550 विमान हैं।

एअर इंडिया की यात्रियों के लिए एडवाइजरी

एअर इंडिया ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'X' पर यात्रियों के लिए एक आधिकारिक एडवाइजरी जारी की है:

"A320 विमानों में तकनीकी खराबी के कारण इनके सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर को बदलने की आवश्यकता है। यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए हमें खेद है। जब तक विमान पूरी तरह से री-सेट नहीं हो जाते, तब तक उड़ानें विलंबित (Delayed) हो सकती हैं या रद्द (Cancelled) हो सकती हैं।"

यात्रियों से अनुरोध है कि वे किसी भी जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 011-69329333 या 011-69329999 पर संपर्क करें।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!