मंत्री पद के बाद पार्थ चटर्जी पर एक और एक्शन, टीएमसी के सभी पदों से हटाए गए

Edited By Yaspal,Updated: 28 Jul, 2022 08:08 PM

after the post of minister one more action on partha chatterjee

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही उनको टीएमसी के सभी पदों से हटा दिया गया है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बताया कि जांच पूरी...

नेशनल डेस्कः प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा स्कूल भर्ती घोटाले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी को बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल सरकार ने बर्खास्त कर दिया। इसके साथ ही उनको टीएमसी के सभी पदों से हटा दिया गया है। टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने बताया कि जांच पूरी होने तक पार्थ चटर्जी टीएमसी के सभी पदों से निलंबित रहेंगे। इससे पहले ममता ने उन्हें मंत्री पद से हटाया था।

एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बर्खास्त किए गए मंत्री पार्थ चटर्जी के विभागों का प्रभार कुछ समय के लिए उनके पास रहेगा। मुख्य सचिव एच के द्विवेदी के हस्ताक्षर वाले आदेश के बाद बनर्जी ने पश्चिम बंगाल औद्योगिक संवर्धन बोर्ड की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘पार्थ दा के विभागों का प्रभार कुछ समय के लिए मेरे पास रहेगा... जब तक मैं मंत्रिमंडल में फेरबदल नहीं करती।''

तृणमूल कांग्रेस के महासचिव चटर्जी को ईडी ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के भर्ती अभियान से जुड़ी कथित अनियमितताओं के मामले की जांच के संबंध में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इस मामले में चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया है। ईडी ने अर्पिता के शहर में स्थित फ्लैट से करोड़ों रुपये की नकदी जब्त की है।

चटर्जी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस नेतृत्व चटर्जी को ‘‘बलि का बकरा'' बनाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘ इस मामले में और भी कई लोग शामिल हैं। केवल पार्थ दा को हटाना तृणमूल कांग्रेस को नहीं बचा सकता।''

बंगाल से वाम मोर्चा के एकमात्र राज्यसभा सदस्य बिकास भट्टाचार्य ने आरोप लगाया, ‘‘ मुख्य दोषी मुख्यमंत्री हैं। उन्हें संवैधानिक रूप से मुक्त करने के अलावा कोई रास्ता नहीं है।'' इससे पहले दिन में, पार्टी के राज्य महासचिव एवं प्रवक्ता कुणाल घोष ने चटर्जी को पद से तुरंत हटाए जाने और पार्टी से भी तत्काल निष्कासित किए जाने की मांग की थी।

घोष ने सुबह नौ बजकर 52 मिनट पर ट्वीट किया, ‘‘पार्थ चटर्जी को मंत्रिमंडल तथा पार्टी के सभी पदों से तत्काल हटाया जाना चाहिए। अगर मेरा बयान गलत लगे, तो पार्टी के पास मुझे भी सभी पदों से हटाने का अधिकार है। मैं तृणमूल कांग्रेस के एक सैनिक की तरह काम करता रहूंगा।'' हालांकि, घोष ने कुछ देर बाद ट्वीट किया कि वह अपना पुराना ट्वीट हटा रहे हैं और यह उनकी व्यक्तिगत राय थी।

Related Story

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!