Edited By Parveen Kumar,Updated: 05 Aug, 2025 12:59 AM

गुजरात के अहमदाबाद शहर में सोमवार को एक महिला ने अपने सात वर्षीय बेटे के सामने पुलिस कांस्टेबल पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त रवि मोहन सैनी ने बताया कि यह घटना दानीलीमडा पुलिस लाइन...
नेशनल डेस्क: गुजरात के अहमदाबाद शहर में सोमवार को एक महिला ने अपने सात वर्षीय बेटे के सामने पुलिस कांस्टेबल पति की कथित तौर पर हत्या कर दी और फिर आत्महत्या कर ली। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस उपायुक्त रवि मोहन सैनी ने बताया कि यह घटना दानीलीमडा पुलिस लाइन में दंपति को आवंटित क्वार्टर की है।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला कि ए डिविजन यातायात थाने में तैनात मुकेश परमार और उनकी पत्नी संगीता के बीच लंबे समय से वैवाहिक विवाद था। पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘सुबह दंपति के बीच झगड़ा हुआ और उस समय उनका बेटा भी वहीं मौजूद था। संगीता ने डंडे से परमार के सिर पर प्रहार कर दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद उसने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली और एक सुसाइड नोट मिला है जिससे पता चला कि झगड़े का कारण वैवाहिक कलह और आर्थिक मसला था।'' उन्होंने बताया कि जांच जारी है।