पायलटों को लेकर Air India का बड़ा फैसला, जानें क्या उठाया कदम?

Edited By Updated: 09 Aug, 2025 05:33 AM

air india s big decision regarding pilots know what steps were taken

एअर इंडिया ने पायलटों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष और अन्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

नेशनल डेस्कः एअर इंडिया ने पायलटों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 65 वर्ष और अन्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 60 वर्ष करने का निर्णय लिया है। सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में एअरलाइन में पायलटों और अन्य कर्मचारियों दोनों के लिए सेवानिवृत्ति की आयु 58 वर्ष है। सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाने की घोषणा एअरलाइन के टाउनहॉल में सीईओ और एमडी कैंपबेल विल्सन द्वारा की गई। 

एअर इंडिया के पायलटों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 65 वर्ष की जाएगी और अन्य कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु बढ़ाकर 60 वर्ष की जाएगी। एअर इंडिया की ओर से इस संबंध में कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की गई। 

टाटा समूह के स्वामित्व वाली एअर इंडिया में लगभग 24,000 कर्मचारी हैं, जिनमें लगभग 3,600 पायलट और लगभग 9,500 केबिन क्रू सदस्य शामिल हैं। यह तुरंत पता नहीं चल सका कि केबिन क्रू की सेवानिवृत्ति आयु, जो वर्तमान में एअर इंडिया में 58 वर्ष है, बढ़ाई गई है या नहीं। 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!