Edited By Mehak,Updated: 01 Aug, 2025 03:10 PM
यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने...
नेशनल डेस्क : यूपी में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। हालांकि, लगातार हो रही बारिश के कारण कई इलाकों में नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है और बाढ़ का खतरा भी बना हुआ है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि अगस्त महीने में भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा और 6 अगस्त तक प्रदेश के ज़्यादातर जिलों में बारिश की संभावना है।
तेज बारिश और वज्रपात की चेतावनी इन जिलों में
कुछ जिलों में तेज बारिश के साथ बिजली गिरने (वज्रपात) की भी संभावना जताई गई है। इन जिलों के लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। जिन जिलों में चेतावनी जारी की गई है, वे हैं - बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बस्ती और संत कबीर नगर।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ तेज बारिश और वज्रपात की आशंका है।
पश्चिमी यूपी में भारी बारिश के आसार
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में आज झमाझम बारिश हो सकती है। खासकर सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत और मेरठ में अच्छी बारिश के संकेत हैं। यहां के लोगों को जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।
इन जिलों में होगी हल्की बारिश
कुछ जिलों में आज हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है, हालांकि यहां किसी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है। ये जिले हैं - मऊ, बलिया, गाज़ीपुर, चंदौली, वाराणसी, आजमगढ़, अंबेडकर नगर, अयोध्या, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, शाहजहांपुर, बदायूं, कासगंज, एटा, मैनपुरी, फिरोजाबाद, हाथरस, अलीगढ़, नोएडा, गाजियाबाद और बुलंदशहर। इसके अलावा मथुरा, आगरा, इटावा, औरैया, कानपुर, उन्नाव, लखनऊ, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, कौशांबी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, जौनपुर, मीरजापुर, संत रविदास नगर और सोनभद्र में भी कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी या हल्की बारिश हो सकती है।
पूर्वी यूपी में शनिवार से बारिश बढ़ेगी
पूर्वी उत्तर प्रदेश में आज कहीं-कहीं हल्की बौछारें पड़ सकती हैं, लेकिन शनिवार से बारिश की रफ्तार बढ़ेगी। इस क्षेत्र में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश होने की संभावना है।
उमस और गर्मी से कुछ राहत, पर अलर्ट ज़रूरी
राज्य के कई हिस्सों में बारिश की वजह से लोगों को गर्मी और उमस से राहत जरूर मिली है, लेकिन जहां तेज धूप है, वहां उमस भरी गर्मी अभी भी बनी हुई है। मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि तेज बारिश और बिजली गिरने के दौरान खुले स्थानों पर न जाएं और सुरक्षित जगह पर रहें।