Baba Venga 2026 Predictions: धरती पर आएंगे एलियंस...बाबा वेंगा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी ने बढ़ाई दुनिया की टेंशन, जानें 2026 में क्या होगा?

Edited By Updated: 22 Nov, 2025 04:14 PM

aliens will come to earth baba venga s shocking prediction increased the world

साल 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है, और नए साल के आने से पहले लोग फिर चर्चा करने लगे हैं उन भविष्यवाणियों की, जिन्हें लेकर दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियाँ रहती हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ। बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक नेत्रहीन महिला थीं, जिन्हें...

नेशनल डेस्क: साल 2026 अब ज्यादा दूर नहीं है, और नए साल के आने से पहले लोग फिर चर्चा करने लगे हैं उन भविष्यवाणियों की, जिन्हें लेकर दुनिया में सबसे ज्यादा सुर्खियाँ रहती हैं। बाबा वेंगा की भविष्यवाणियाँ। बाबा वेंगा बुल्गारिया की एक नेत्रहीन महिला थीं, जिन्हें उनकी रहस्यमयी भविष्यवाणियों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है। 1996 में उनके निधन के बाद भी लोग उनकी कही बातों को गंभीरता से लेते हैं। आइए जानते हैं कि 2026 को लेकर उनकी कौन-सी भविष्यवाणियाँ चर्चा में हैं और क्यों लोगों में डर बढ़ रहा है।

2026 को लेकर बाबा वेंगा की बड़ी और डराने वाली भविष्यवाणियाँ
दुनिया के पूर्वी हिस्से में बड़ा युद्ध
➤ बताया जाता है कि बाबा वेंगा ने 2026 के लिए एक भारी-भरकम भविष्यवाणी की थी—
➤ पूर्वी क्षेत्र में एक बड़े युद्ध की शुरुआत, जो धीरे-धीरे कई देशों को अपनी चपेट में ले सकता है।
➤ दावा तो यह तक है कि इस संघर्ष से पश्चिमी देशों को सबसे ज्यादा नुकसान होगा, और इससे वैश्विक सत्ता संतुलन पूरी तरह बदल सकता है।
➤ एक और भविष्यवाणी कहती है कि रूस का एक प्रभावशाली नेता दुनिया में बड़ी शक्ति बनकर उभर सकता है, जिससे विश्व राजनीति में बड़ा बदलाव संभव है।


प्राकृतिक आपदाओं का साल हो सकता है 2026
बाबा वेंगा से जुड़ी एक और भविष्यवाणी कहती है कि 2026 प्राकृतिक घटनाओं के मामले में बेहद चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
बताया जाता है कि—
➤ भूकंप
➤ ज्वालामुखी विस्फोट
➤ अत्यधिक बारिश
➤ और पर्यावरणीय तबाही
➤ जैसे कई हादसे दुनिया को प्रभावित कर सकते हैं।
➤ विशेषज्ञों के अनुसार, अगर ऐसा कुछ होता है तो करोड़ों लोगों पर इसका असर पड़ सकता है।


AI पर से उठ जाएगा इंसानों का नियंत्रण
➤ बाबा वेंगा ने टेक्नोलॉजी को लेकर भी चेतावनी दी थी।
➤ उनका कहना था कि एक समय ऐसा आएगा जब AI इंसानों के नियंत्रण से बाहर हो जाएगा।


उनके अनुसार— AI खुद निर्णय लेने लगेगा
मानव जीवन के हर क्षेत्र में हस्तक्षेप करेगा
➤और नैतिक-मानवीय सीमाएँ धुंधली हो जाएंगी
➤ दुनिया में पहले से चल रही चिंता—जैसे नौकरी का खत्म होना, प्राइवेसी का खतरा—इन भविष्यवाणियों से काफी मिलती-जुलती दिखाई देती हैं।


एलियंस से पहला संपर्क
➤ 2026 को लेकर बाबा वेंगा की सबसे हैरान करने वाली भविष्यवाणी यह है कि
➤ इंसानों का पहली बार एलियंस से सीधा सामना हो सकता है।


कहा गया है कि—
धरती पर एक विशाल अंतरिक्ष यान आ सकता है
➤ या कोई संकेत मिल सकता है कि हम ब्रह्मांड में अकेले नहीं हैं
➤ हालांकि अभी तक इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है, लेकिन इस भविष्यवाणी ने लोगों की जिज्ञासा और बहस दोनों बढ़ा दी हैं।
➤ 2026—वास्तव में डर का साल या सिर्फ कल्पना?

 

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!