Edited By Anu Malhotra,Updated: 26 Nov, 2025 08:21 AM

टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर क्रिकेटप्रेमियों का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है। इस बार बड़ा रोचक मोड़ यह है कि शेड्यूल के साथ-साथ आयोजन स्थलों की ऐसी प्लानिंग सामने आई है, जिसने टूर्नामेंट को शुरू होने से पहले ही रोमांच के शिखर पर पहुंचा दिया है। 55...
नेशनल डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर क्रिकेटप्रेमियों का इंतज़ार अब खत्म हो चुका है। इस बार बड़ा रोचक मोड़ यह है कि शेड्यूल के साथ-साथ आयोजन स्थलों की ऐसी प्लानिंग सामने आई है, जिसने टूर्नामेंट को शुरू होने से पहले ही रोमांच के शिखर पर पहुंचा दिया है। 55 मुकाबलों का यह महाकुंभ 8 वेन्यू पर फैला होगा, और उद्घाटन से लेकर फाइनल तक हर मैच के पीछे एक नई कहानी रची जाएगी।
भारत की अभियान की शुरुआत और ग्रुप संयोजन
टीम इंडिया अपना सफर 7 फरवरी को अमेरिका के खिलाफ शुरू करेगी। भारतीय टीम को ग्रुप-A में पाकिस्तान, नीदरलैंड्स, नामीबिया और अमेरिका के साथ रखा गया है—यानी एशिया कप 2025 के बाद एक बार फिर भारत-पाक भिड़ंत का मंच तैयार है।
IND vs PAK: किस दिन और कहां होगा हाई-वोल्टेज मुकाबला?
फैंस जिस तारीख का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे, वह अब तय हो गई है—
भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे 15 फरवरी को, और यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत का टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ रिकॉर्ड हमेशा से दमदार रहा है। एशिया कप 2025 में भी सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने पाकिस्तान को तीन बार हराया था और खिताब अपने नाम किया था। अब यही आत्मविश्वास सूर्या ब्रिगेड टी-20 वर्ल्ड कप में भी दोहराना चाहेगी।
इंडिया का पूरा लीग स्टेज शेड्यूल
-
7 फरवरी: भारत vs अमेरिका – टूर्नामेंट का पहला कदम
-
12 फरवरी: भारत vs नामीबिया – मुकाबला नई दिल्ली में
-
15 फरवरी: भारत vs पाकिस्तान – कोलंबो में महामुकाबला
-
अंतिम समूह मैच: भारत vs नीदरलैंड्स – अहमदाबाद में
फाइनल की लोकेशन पर दिलचस्प ट्विस्ट
टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल 8 मार्च को खेला जाएगा, लेकिन जगह अब पाकिस्तान के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी:
यह नियम वर्ल्ड कप के इतिहास में बेहद अनोखा है, जो टूर्नामेंट में अतिरिक्त रोमांच जोड़ता है।