Flipkart Black या Amazon Prime दोनों में किसकी मेंबरशिप है बेहतर और किसमें है आपका जबरदस्त फायदा, जानें

Edited By Updated: 27 Aug, 2025 03:52 PM

amazon prime vs flipkart black subscription comparison india

भारत के दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, Amazon और Flipkart, अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स पेश करते हैं। हाल ही में Flipkart ने Amazon Prime के सीधा मुकाबला करने के लिए Flipkart Black नाम से अपनी मेंबरशिप लॉन्च की...

नेशनल डेस्क : भारत के दो प्रमुख ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, Amazon और Flipkart, अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान्स पेश करते हैं। हाल ही में Flipkart ने Amazon Prime के सीधा मुकाबला करने के लिए Flipkart Black नाम से अपनी मेंबरशिप लॉन्च की है। दोनों प्लेटफॉर्म की मेंबरशिप की कीमत लगभग समान होने के कारण ग्राहकों के लिए यह फैसला करना मुश्किल हो जाता है कि वे किसकी मेंबरशिप लें। इस रिपोर्ट में हम Amazon Prime और Flipkart Black के बीच के महत्वपूर्ण अंतर को विस्तार से समझाएंगे।

Flipkart Black और Amazon Prime की कीमत
Amazon अपने ग्राहकों को कई प्राइम प्लान विकल्प प्रदान करता है। मंथली प्लान की कीमत 299 रुपए है, 3 महीने का प्लान 599 रुपए और वार्षिक प्लान 1499 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा Amazon Prime Lite प्लान भी है जिसकी कीमत 799 रुपए है और यह 12 महीने तक वैध रहता है। शॉपिंग लवर्स के लिए 399 रुपए का सस्ता वार्षिक प्लान भी मौजूद है।

वहीं Flipkart Black के पास फिलहाल केवल एक ही प्लान है जिसकी कीमत 1499 रुपए है। शुरुआत में इसे इंट्रोडक्टरी ऑफर के तहत 990 रुपए में भी उपलब्ध कराया गया है।

डिलीवरी और स्पेशल डील्स
Amazon Prime की सबसे बड़ी खासियत तेज और मुफ्त डिलीवरी है। Amazon के प्राइम मेंबर्स को हजारों प्रोडक्ट्स पर वन डे और सेम डे डिलीवरी की सुविधा मिलती है। साथ ही मेंबर्स को सेल का अर्ली एक्सेस, एक्सक्लूसिव लाइटनिंग डील्स और प्राइम डे सेल में विशेष छूट का लाभ भी मिलता है।

Flipkart Black मेंबरशिप कैशबैक और रिवॉर्ड्स पर अधिक फोकस करती है। इसमें हर खरीदारी पर फ्लिपकार्ट और फ्लिपकार्ट मिनट्स से 5% सुपरकॉइन कैशबैक मिलता है, जिसमें ग्राहक प्रति माह 800 सुपरकॉइन तक कमा सकते हैं। इसके अलावा, प्रीमियम इलेक्ट्रॉनिक्स पर एक्सक्लूसिव “ब्लैक डील्स” और सेल इवेंट्स में अतिरिक्त बैंक ऑफर्स भी मिलते हैं।

फ्लिपकार्ट ब्लैक में ट्रेवल बेनिफिट भी शामिल है, जिसमें 1 रुपए में फ्लाइट कैंसिलेशन या रीशेड्यूलिंग का विकल्प दिया जाता है। यह सुविधा Cleartrip और Flipkart Travel के जरिए मिलती है, जबकि Amazon Prime में यह लाभ नहीं मिलता।

Related Story

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!