अमित शाह ने सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री रहने का बनाया रिकॉर्ड, जानिए दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन

Edited By Updated: 05 Aug, 2025 02:26 PM

amit shah longest serving home minister record bjp nda parliament

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। अमित शाह ने सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री के पद पर बने रहने का नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने...

नेशनल डेस्क : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की संसदीय बैठक के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रशंसा की। अमित शाह ने सबसे लंबे समय तक केंद्रीय गृह मंत्री के पद पर बने रहने का नया रिकॉर्ड कायम किया है। उन्होंने 2,258 दिनों तक गृह मंत्री पद संभालकर भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी का पिछला रिकॉर्ड तोड़ दिया है। अमित शाह ने 30 मई, 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृह मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया था।

अमित शाह ने लिए अहम फैसले
संसद के वर्तमान मानसून सत्र के बीच एनडीए के नेताओं की संसद पुस्तकालय भवन में अहम बैठक हुई। इस दौरान गृह मंत्री अमित शाह के कार्यकाल के महत्वपूर्ण पड़ाव का जिक्र किया गया। 5 अगस्त को अमित शाह ने उस दिन का जश्न मनाया, जब 2019 में संसद में उन्होंने अनुच्छेद 370 को निरस्त करने की घोषणा की थी, जिससे जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त हो गया था। इसके अलावा, अमित शाह ने अपने कार्यकाल में कई अहम फैसलों पर मुहर लगाई है और विपक्ष को कड़े जवाब भी दिए हैं, जो उनकी उपलब्धियों का हिस्सा हैं।

दूसरे और तीसरे नंबर पर कौन
सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री पद पर बने रहने का रिकॉर्ड पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी के नाम था। आडवाणी 19 मार्च, 1998 से 22 मई, 2004 तक कुल 2,256 दिनों तक गृह मंत्री रहे। वहीं तीसरे नंबर पर कांग्रेस नेता गोविंद बल्लभ पंत हैं, जो 10 जनवरी, 1955 से 7 मार्च, 1961 तक कुल 6 वर्ष और 56 दिन गृह मंत्री रहे। अमित शाह ने 4 अगस्त, 2025 को 2,258 दिन पूरे कर इस रिकॉर्ड को नया मुकाम दिया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!