Edited By Pardeep,Updated: 01 Sep, 2025 09:36 PM

दिल्ली में अचानक बिगड़े मौसम के चलते सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। गृहमंत्री अमित शाह जम्मू से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन खराब मौसम और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सुरक्षा संबंधी सलाह के चलते...
नेशनल डेस्कः दिल्ली में अचानक बिगड़े मौसम के चलते सोमवार शाम केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का विशेष विमान जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया गया। गृहमंत्री अमित शाह जम्मू से दिल्ली लौट रहे थे, लेकिन खराब मौसम और एयर ट्रैफिक कंट्रोल की सुरक्षा संबंधी सलाह के चलते विमान को जयपुर में उतारना पड़ा। विमान में शाह स्वयं मौजूद थे और विमान के सुरक्षित लैंडिंग के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं।
सूत्रों के अनुसार, सोमवार शाम 7 बजकर 54 मिनट पर अमित शाह का विमान जयपुर एयरपोर्ट पर सुरक्षित रूप से लैंड किया गया। एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, राजस्थान के मुख्य सचिव एवं डीजीपी समेत कई उच्चस्तरीय अधिकारी गृहमंत्री का स्वागत करने पहुंचे। सुरक्षा एजेंसियों ने इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की और जयपुर एयरपोर्ट व आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई।
एयर ट्रैफिक कंट्रोल रूम से मिली क्लीयरेंस के बाद लगभग 10 से 15 मिनट के भीतर अमित शाह का विमान पुनः दिल्ली के लिए रवाना हो गया। मौसम में सुधार के साथ ही विमान ने सुरक्षित उड़ान भरी।