Air Pollution: दिल्ली–NCR की हवा फिर बनी ज़हरीली! कई इलाकों में AQI 348 के पार...जानिए कहां सबसे खराब हालात

Edited By Updated: 05 Dec, 2025 01:13 PM

delhi ncr s air is toxic again aqi exceeds 348 in many areas

दिल्ली–एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह राजधानी का बड़ा हिस्सा कोहरे और स्मॉग की मोटी परत में ढका रहा। हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने से लोगों की सांस लेने में दिक्कत बढ़ गई है। डॉक्टरों ने बच्चों,...

नेशनल डेस्क: दिल्ली–एनसीआर में प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ता जा रहा है। गुरुवार सुबह राजधानी का बड़ा हिस्सा कोहरे और स्मॉग की मोटी परत में ढका रहा। हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंचने से लोगों की सांस लेने में दिक्कत बढ़ गई है। डॉक्टरों ने बच्चों, बुजुर्गों और अस्थमा या दिल की बीमारी वाले मरीजों को अतिरिक्त सतर्क रहने की सलाह दी है।

दिल्ली का औसत AQI 350, कई पॉइंट खतरनाक स्तर पर
सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, आज राजधानी का औसत AQI 350 रिकॉर्ड किया गया। कई इलाकों में एयर क्वालिटी खतरनाक स्तर के बेहद करीब पहुंची। सुबह 7 बजे प्रमुख इलाकों का AQI कुछ इस प्रकार रहा—
आनंद विहार: 348
अलीपुर: 324
बवाना: 373
बुराड़ी: 326
चांदनी चौक: 352
द्वारका: 343
एयरपोर्ट क्षेत्र: 267
आईटीओ: 322
जहांगीरपुरी: 353
रोहिणी: 363
विवेक विहार: 355
आरकेपुरम: 374
नरेला: 330
मुंडका: 356

इनमें आरकेपुरम, बवाना, रोहिणी और विवेक विहार सबसे अधिक प्रदूषित क्षेत्रों में रहे।

प्रदूषण से बढ़ी परेशानी, एक्सपर्ट्स की चेतावनी
पिछले 24 घंटे में दिल्ली का औसत AQI 342 रहा था, यानी हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि—
➤ सुबह–शाम बाहर निकलने से बचें
➤ जरूरत पड़े तो N-95 या अच्छे मास्क का इस्तेमाल करें
➤ प्रदूषण वाली मुख्य सड़कों से दूरी रखें
➤ सांस और दिल के मरीज दवा और इनहेलर साथ रखें


ठंड भी बढ़ी, तापमान गिरकर 5.6°C
प्रदूषण के साथ दिल्ली में ठंड भी तेज हो गई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 23.7°C रहा, जो सीजन का दूसरा सबसे कम था। गुरुवार को न्यूनतम तापमान गिरकर 5.6°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 4 डिग्री कम है। मौसम विभाग ने 6 दिसंबर के लिए कोल्ड वेव अलर्ट भी जारी किया है।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!