Edited By Parveen Kumar,Updated: 31 May, 2025 09:18 PM

एनआईए ने कोलकाता में एक होटल के सुरक्षा गार्ड को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शनिवार सुबह से एनआईए ने कोलकाता समेत देश के कई शहरों में तलाशी अभियान चलाया।
नेशनल डेस्क: एनआईए ने कोलकाता में एक होटल के सुरक्षा गार्ड को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। शनिवार सुबह से एनआईए ने कोलकाता समेत देश के कई शहरों में तलाशी अभियान चलाया। इसी दौरान कोलकाता के तपसिया इलाके से उस सुरक्षा गार्ड को पकड़ा गया, जो एक महीने से होटल में काम कर रहा था। उससे अब एनआईए ऑफिस में पूछताछ की जा रही है।
हाल ही में सीआरपीएफ के जवान मोतीराम जाट को भी पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसकी पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर एनआईए ने देशभर में तलाशी शुरू की। कोलकाता के पार्क सर्कस, मोमिनपुर और इकबालपुर इलाकों में छापे मारे गए।
होटल के अन्य कर्मचारी बताते हैं कि सुरक्षा गार्ड ठेके पर काम करता था और ज्यादा दिन काम नहीं कर पाया। वहीं जांच में सामने आया है कि मोतीराम ने एक महिला के संपर्क में आकर सेना और सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारियां पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई को दीं। उसे हर महीने 3,500 रुपए वेतन मिलता था, साथ ही खास जानकारी देने पर बोनस भी मिलता था।
ऑपरेशन सिंदूर के बाद पता चला कि कई लोग देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इससे पहले यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा को भी इसी मामले में गिरफ्तार किया गया था। अब एनआईए ने कोलकाता में एक और शख्स को गिरफ्तार कर भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए हैं।