फिर ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला यह देश! मासूम बच्चे समेत 6 लोगों की मौत, घर से लेकर चर्च तक बिछी लाशें

Edited By Updated: 11 Jan, 2026 09:31 AM

america shaken indiscriminate firing in mississippi 6 people died

अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 24 साल के एक युवक ने पारिवारिक कलह और गुस्से में आकर ग्रामीण इलाके की तीन अलग-अलग जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें उसके मासूम बच्चे और...

America Firing : अमेरिका के मिसिसिपी राज्य में सामूहिक गोलीबारी (Mass Shooting) की एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां 24 साल के एक युवक ने पारिवारिक कलह और गुस्से में आकर ग्रामीण इलाके की तीन अलग-अलग जगहों पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमें उसके मासूम बच्चे और एक चर्च पादरी समेत 6 लोगों की मौत हो गई।

खौफनाक मंजर: घर से लेकर चर्च तक बिछाईं लाशें

पुलिस जांच के अनुसार आरोपी डैरिका एम मूर ने बेहद सोची-समझी साजिश के तहत एक के बाद एक तीन वारदातों को अंजाम दिया:

  1. पहला हमला (घर पर): सबसे पहले मूर ने पश्चिमी क्ले काउंटी स्थित अपने घर पर पिता (67), भाई (33) और चाचा (55) की गोली मारकर हत्या कर दी।

  2. दूसरा हमला (चचेरे भाई का घर): इसके बाद वह अपने भाई का ट्रक चुराकर कुछ मील दूर चचेरे भाई के घर पहुंचा। वहां उसने जबरदस्ती घुसकर यौन उत्पीड़न की कोशिश की और अंत में एक 7 साल की मासूम बच्ची के सिर पर बंदूक रखकर उसे गोली मार दी।

  3. तीसरा हमला (चर्च): अंत में आरोपी 'द एपोस्टोलिक चर्च ऑफ द लॉर्ड जीसस' पहुंचा। वहां उसने चर्च के पादरी और उनके भाई को मौत के घाट उतार दिया और उनकी गाड़ी लेकर फरार हो गया।

IMD Alert : उत्तर भारत में ठंड का डबल अटैक! पारा लुढ़कने से बढ़ी ठिठुरन, इस राज्य में भारी बारिश का अलर्ट जारी

पुलिस की कार्रवाई और गिरफ्तारी

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी। आरोपी को सेडरब्लफ इलाके में एक पुलिस नाके पर दबोच लिया गया। गिरफ्तारी के वक्त उसके पास से एक राइफल और एक हैंडगन बरामद हुई है। क्ले काउंटी डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी स्कॉट कोलम ने कहा है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए वे अदालत से आरोपी के लिए मौत की सजा की मांग करेंगे।

आखिर क्यों अपनों का ही खून बहाया?

शेरिफ एडी स्कॉट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सबूतों से साफ है कि मूर ही अकेला शूटर था। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि उसने अपने ही परिवार पर इतना घातक हमला क्यों किया। पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उसके पास हथियार कहां से आए।

कोर्ट में पेशी

आरोपी डैरिका मूर को फिलहाल क्ले काउंटी जेल में बिना जमानत के रखा गया है। सोमवार को उसे जज के सामने पहली बार पेश किया जाएगा जहां पुलिस उसकी रिमांड की मांग करेगी।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!